जामिया में शख्स ने चलाई गोली तो बॉलीवुड एक्टर बोले- पहले से तय थी तारीख दरअसल, एक इंटरव्यू में रवीना टंडन (raveena tandon) से इस मामले पर सवाल पूछा गया था। जिसके जवाब में उन्होंने कहा- मुझे कुणाल कामरा पसंद नहीं हैं क्योंकि वो बहुत निजी और घटिया जोक मारता है। फिर भी उसके ऊपर बैन लागाना सही नहीं है। बता दें कि Indigo flight के पायलट ने भी अपनी एयरलाइन को पत्र लिख कर कामरा के बैन पर आपत्ति जताई थी। इतना ही नहीं पायलट ने इंडिगो मैनेजमेंट से ये भी पूछा था कि कुणाल कामरा पर बैन लगाने से पहले उनसे बातचीत क्यों नहीं की गई? पायलट ने अपने पत्र में लिखा है कि मैं कंपनी के इस फैसले से बेहद दुखी हूं। हालांकि, पायलट ने माना है कि flight में कामरा का व्यवहार सही नहीं था, लेकिन बैन लगाना भी सही नहीं।