बॉलीवुड

अबू धाबी में हुमा कुरैशी हॉलीवुड स्टार जेरेड लेटो के साथ हुईं स्पॉट, तस्वीरें इंटरनेट पर वायरल

हुमा कुरैशी और हॉलीवुड स्टार जेरेड लेटो की तस्वीरें सोशल मीडिया पर धड़ल्ले से वायरल हो रही है। एक फैंस ने सवाल पूछते हुए लिखा- ‘क्यूटी पाई ये कौन है?’

मुंबईDec 09, 2024 / 09:10 pm

Saurabh Mall

Huma Qureshi: अबू धाबी में ग्रां प्री के दौरान अभिनेत्री हुमा कुरैशी हॉलीवुड स्टार जेरेड लेटो से मिलीं। अभिनेत्री ने कहा कि वह उनके काम की बहुत बड़ी प्रशंसक हैं।
हुमा ने इस मुलाकात की तस्वीरें इंस्टाग्राम पर अपने फैंस के साथ शेयर कीं। इसमें वह अमेरिकी अभिनेता, गायक-गीतकार और निर्देशक जेरेड लेटो के साथ पोज देती नजर आ रही हैं। अभिनेत्री अपने आउटफिट में बेहद खूबसूरत लग रही हैं।

तस्वीर ने इंटरनेट का पारा किया हाई

तस्वीर में ‘हाउस ऑफ गूची’, ‘डैलस बायर्स क्लब’, ‘रेक्विअम फॉर ए ड्रीम’ और ‘अमेरिकन साइको’ में अपने काम के लिए मशहूर जेरेड जालीदार टी-शर्ट के साथ ब्लैक पैंट और चंकी सनग्लास में बेहद खूबसूरत लग रहे हैं। उनके सुनहरे बाल उनके लुक को और भी खास बना रहे हैं, जिन्हें उन्होंने खुला रखा है। तस्वीर में दोनों कैमरे की ओर मुस्कुराते दिख रहे हैं।
तस्वीर सामने आने के बाद एक यूजर ने लिखा, ‘अरे बाप रे’ एक और यूजर ने लिखा, ‘क्यूटी पाई ये कौन है’

उनसे मिलना बहुत प्यारा अहसास: हुमा कुरैशी

हुमा ने कैप्शन में लिखा: “कल ग्रां प्री में सुपर टैलेंटेड जेरेड लेटो से मुलाकात बहुत शानदार रही… मैं उनके काम की बहुत बड़ी प्रशंसक हूं और उनसे मिलना बहुत प्यारा अहसास था।”
हुमा को पिछली बार भारतीय शेफ और कुकबुक लेखक तरला दलाल की बायोपिक में देखा गया था, जिसका नाम “तरला” है। इस फिल्म का निर्देशन पीयूष गुप्ता ने किया है।

वह अगली बार सुभाष कपूर द्वारा निर्देशित कोर्टरूम कॉमेडी-ड्रामा ‘जॉली एलएलबी 3’ में नजर आएंगी। यह जॉली एलएलबी सीरीज का तीसरा भाग और जॉली एलएलबी 2 का सीक्वल है। इस फिल्म में अक्षय कुमार, अरशद वारसी, अमृता राव और सौरभ शुक्ला भी हैं।
इसके बाद वह मृणाल ठाकुर के साथ ‘पूजा मेरी जान’ में नजर आएंगी। यह फिल्म पूजा नाम की एक लड़की की कहानी है, जिसका एक अज्ञात प्रशंसक पीछा कर रहा है।
उनके पास विकास मिश्रा के निर्देशन वाली फिल्म ‘बयान’ भी है। फिल्म में वह रूही करतार नामक एक पुलिस अधिकारी की भूमिका निभाती नजर आएंगी।

विपुल मेहता द्वारा निर्देशित फिल्म ‘गुलाबी’ में भी वह नजर आएंगी। यह एक ऑटो-रिक्शा चालक की सच्ची कहानी पर आधारित है, जो बदलाव की किरण बन गया और जिसने महिलाओं को अपने सौभाग्य को दोबारा हासिल करने के लिए प्रेरित किया।
यह भी पढ़ें: ‘The Girlfriend’ का टीजर रिलीज, फिल्म में देखने को मिलेगा कुछ खास और नया

Source : IANS

संबंधित विषय:

Hindi News / Entertainment / Bollywood / अबू धाबी में हुमा कुरैशी हॉलीवुड स्टार जेरेड लेटो के साथ हुईं स्पॉट, तस्वीरें इंटरनेट पर वायरल

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.