scriptहुमा कुरैशी पर टूटा दुखों का पहाड़, RIP लिखकर शेयर की तस्वीर | Huma Qureshi emotional note said rip my baby i miss you fans worried | Patrika News
बॉलीवुड

हुमा कुरैशी पर टूटा दुखों का पहाड़, RIP लिखकर शेयर की तस्वीर

Huma Qureshi Instagram: एक्ट्रेस हुमा कुरैशी के घर से बेहद दुखद खबर आ रही हैं। जिसे सुनकर उनके फैंस भी हैरान और उदास हो गए हैं।

मुंबईSep 07, 2024 / 01:34 pm

Priyanka Dagar

Huma Qureshi Instagram

Huma Qureshi Instagram

Huma Qureshi Post: सोनाक्षी सिन्हा की खास दोस्त हुमा कुरैशी इन दिनों अपने ब्वॉयफ्रेंड को लेकर खूब चर्चा में रही थीं। अब उन्होंने जो पोस्ट किया है उसे पढ़कर हर कोई इमोशनल होता नजर आ रहा है। उन्होंने बताया कि उनके घर और जिंदगी का सबसे खास अब इस दुनिया में नहीं रहा। क्योंकि अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपने फैंस को ये बुरी खबर दी है। उनके फैंस अब हुमा को तसल्ली दे रहे हैं।

हुमा कुरैशी ने लिखा इमोशनल नोट (Huma Qureshi Instagram)

हुमा कुरैशी ने अपने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर किया है। उन्होंने उसमें बताया है कि उनकी जिंदगी की प्यारी चीज ने इस दुनिया को अलविदा कह दिया है। उन्होने पोस्ट शेयर किया और लिखा, “तुम हमारी सबसे प्यारी ची थे। तुमने जिस तरह से हमसे प्यार उसके लिए शुक्रिया। तुमने हमारे घर आने का इंतजार इंतजार करते थे। हम तुम्हें बहुत प्यार करते थे और तुम भी हमें खूब प्यार करते थे। तुम जाने से पहले हमसे गले मिले।”

हुमा कुरैशी के डॉगी की हुई मौत (Huma Qureshi Dog Death)

हुमा ने आगे लिखा, “जब भी कोई कहता है कि तुम पपी स्वर्ग में हो तो ऐसा नहीं है। क्योंकि तुम और लोगों की तरह एक इंसान के स्वर्ग में हो और हमारे आने का इंतजार कर रहे हो। अलविदा मेरे पेटू.. मैं हमेशा तुमसे प्यार करूंगी। हमेशा तुम्हारी याद आती रहेगी।” बता दें, हुमा कुरैशी के डॉग की डेथ हो गई है। उसी को याद करते हुए हुमा ने ये इमोशनल नोट लिखा है। उनके फैंस भी कुशा के इस दुखद घड़ी में उनके साथ हैं और उनके डॉगी को श्रद्धांजलि दे रहे हैं।

Hindi News / Entertainment / Bollywood / हुमा कुरैशी पर टूटा दुखों का पहाड़, RIP लिखकर शेयर की तस्वीर

ट्रेंडिंग वीडियो