बॉलीवुड

‘रैम्बो’ के रीमेक में काम करेंगे ऋतिक रौशन

निर्देशक सिद्धार्थ आनंद हॉलीवुड फिल्म रैम्बो का हिन्दी रीमेक बनाने जा रहे हैं। इस फिल्म के लिये सिद्धार्थ ऋतिक रौशन को लेना चाहते हैं।

Feb 02, 2016 / 02:50 pm

राखी सिंह

Hrithik Roshan

मुंबई। बॉलीवुड अभिनेता ऋतिक रौशन ‘रैम्बो’ के रीमेक में काम करते नजर आ सकते हैं। बॉलीवुड में चर्चा है कि निर्देशक सिद्धार्थ आनंद हॉलीवुड फिल्म रैम्बो का हिन्दी रीमेक बनाने जा रहे हैं।

‘रैम्बो’ श्रृंखला की फिल्मों को दर्शक काफी पसंद करते हैं। हॉलीवुड के सुपरस्टार सिल्वेस्टर स्टेलॉन ने इसमें लीड रोल अदा किया है। सिद्धार्थ आनंद भारतीय दर्शकों की पसंद के अनुरूप कहानी में बदलाव करेंगे, लेकिन फिल्म का मूल स्वरूप वैसा ही रखा जायेगा।

चर्चा है कि इस फिल्म के लिये सिद्धार्थ ऋतिक रौशन को लेना चाहते हैं। सिद्धार्थ ने इससे पूर्व ऋतिक रौशन को लेकर सुपरहिट फिल्म ‘बैंग बैंग ‘ बनायी है। ऋतिक इन दिनों आशुतोष गोवारिकर की फिल्म ‘मोहनजोदड़ो’ में काम कर रहे हैं।

Hindi News / Entertainment / Bollywood / ‘रैम्बो’ के रीमेक में काम करेंगे ऋतिक रौशन

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.