बॉलीवुड

‘ऋतिक रोशन’ की चचेरी बहन ‘पश्मीना रोशन’ ने परिवार को लेकर कही बड़ी बात

Pashmina Roshan Upcoming Movie: बहुप्रतीक्षित फिल्म “इश्क विश्क रिबाउंड” में नजर आएंगी ऋतिक रोशन की चचेरी बहन पश्मीना रोशन। इसी बीच फिल्म रिलीज से पहले उन्होंने परिवार को लेकर बड़ी बात कही, आइए जानते हैं।

मुंबईJun 13, 2024 / 08:37 pm

Saurabh Mall

Pashmina Roshan Upcoming Movie

Upcoming Movie Ishq Vishk Rebound: फिल्म ‘इश्क विश्क रिबाउंड’ 21 जून को सिनेमाघरों में आने के लिए तैयार है। खास बात यह है कि ऋतिक रोशन की चचेरी बहन पश्मीना रोशन ने फिल्म रिलीज से पहले उन्होंने परिवार को लेकर बड़ी बात कही।

बता दें अपकमिंग फिल्म ‘इश्क विश्क रिबाउंड’ में पश्मीना रोशन नजर आने वाली हैं। यह उनकी डेब्यू फिल्म है। पश्मीना मशहूर संगीतकार राजेश रोशन की बेटी हैं, साथ ही वह मशहूर निर्देशक राकेश रोशन की भतीजी भी हैं। इसके अलावा फिल्म में रोहित सराफ, नैला ग्रेवाल और जिबरान खान अभिनीत रमेश तौरानी लीड रोल में नजर आने वाले हैं। 
Upcoming Movie Ishq Vishk Rebound

पश्मीना रोशन ने रोशन परिवार को लेकर क्या कहा? 

हाल ही में मीडिया से बातचीत के दौरान, पश्मीना ने रोशन होने और परिवार की विरासत के महत्व पर गर्व व्यक्त किया। उन्होंने कहा, “रोशन परिवार का हिस्सा होना गर्व की बात है।” “मेरे पास प्रतिभा और कड़ी मेहनत की एक अविश्वसनीय विरासत है, और मुझे उन सभी पर अविश्वसनीय रूप से गर्व है। यह निश्चित रूप से उस विरासत को जीने के दबाव के साथ आता है, और मैं समर्थन और मुझे दिए गए सौभाग्य के लिए बेहद आभारी हूं।”
बॉलीवुड में नेपोटिस्म  की चल रही बहस को संबोधित करते हुए, पश्मीना ने भूमिका पाने के अपने प्रयासों को व्यक्त किया। “मुझे यह फिल्म इसलिए नहीं मिली क्योंकि मैं राजेश रोशन की बेटी थी, बल्कि इसलिए मिली क्योंकि मैंने इसके लिए ऑडिशन दिया था। दिलचस्प बात यह है कि जब मैंने ऑडिशन दिया, तो फिल्म के निर्माताओं को नहीं पता था कि मैं उनकी बेटी हूँ।”
जब पश्मीना अपनी पहली फिल्म “इश्क विश्क रिबाउंड” के साथ लाइमलाइट में आने की तैयारी कर रही हैं, तो रोशन परिवार की विरासत एक नया आयाम लेती है। पारिवारिक गौरव और बॉलीवुड में नेपोटिज्म  को लेकर सूक्ष्म चर्चा पर उनके विचार उद्योग को नेविगेट करने की जटिलताओं की एक झलक प्रदान करते हैं। सिनेमा की लगातार विकसित होती दुनिया में उनकी उपस्थिति लुभावना और परिवर्तनकारी दोनों होने का वादा करती है।

संबंधित विषय:

Hindi News / Entertainment / Bollywood / ‘ऋतिक रोशन’ की चचेरी बहन ‘पश्मीना रोशन’ ने परिवार को लेकर कही बड़ी बात

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.