बॉलीवुड

War 2 के बाद इस फिल्म की शूटिंग शुरू करेंगे Hrithik Roshan, टाइटल हुआ फाइनल, खुद करेंगे प्रोड्यूस

Hrithik Roshan Upcoming Film: ऋतिक रोशन के फिल्म वॉर-2 के बाद एक और फिल्म करेंगे। इसके टाइटल का अनाउंसमेंट हो गया है।

मुंबईMay 23, 2024 / 01:22 pm

Jaiprakash Gupta

Hrithik Roshan New Film: बॉलीवुड स्टार ऋतिक रोशन के पास कई फिल्में हैं। फिलहाल वो वॉर-2 की शूटिंग कर रहे हैं। उनके पास ‘कृष-4’ (Krrish-4)भी है। अब इसके साथ ही उनके हाथ एक और फिल्म लगी है। इसके नाम का अनाउंसमेंट हो चुका है।

ऋतिक रोशन की नई फिल्म

ऋतिक रोशन (Hrithik Roshan) फिल्म ‘वॉर-2’ के बाद एक और फिल्म करेंगे। इसका नाम होगा ‘इंटेलिजेंट’। इसे करण जौहर और ऋतिक रोशन मिलकर प्रोड्यूस करेंगे। फेमस फिल्म क्रिटिक तरण आदर्श ने अपने ट्विटर अकाउंट पर इसकी जानकारी शेयर की है।
यह भी पढ़ें Krrish 4 की रिलीज डेट हो गई कन्फर्म, ऋतिक रोशन की इस फिल्म का सीक्वल भी आएगा उसी साल

उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा-‘एक्सक्लूसिव, ऋतिक रोशन की नई फिल्म की अनाउंसमेंट। ऋतिक रोशन की ‘वॉर-2 (War 2)’ के बाद नई फिल्म होगी ‘इंटेलिजेंट’। इसे एचआरएक्स फिल्मस और धर्मा मूवीज मिलकर प्रोड्यूस करेंगे।’

यह भी पढ़ें Krrish 4 की रिलीज से पहले ऋतिक रोशन की देखें ये 5 फिल्में, OTT प्लेटफॉर्म पर हैं मौजूद

फिलहाल फिल्म का नाम ही पता चला है। ये कब फ्लोर पर आएगी और इसे कब रिलीज किया जाएगा इसकी जानकारी नहीं है। फिलहाल वो ‘वॉर-2’ की शूटिंग में बिजी हैं। इसमें उनके साथ साउथ इंडियन स्टार जूनियर एनटीआर (Jr Ntr) दिखाई देंगे।
बॉलीवुड की ताजा खबरें यहां पढ़ें- Bollywood News In Hindi

‘वॉर-2’ कब रिलीज होगी?

Hrithik Roshan War 2
इसे अयान मुखर्जी डायरेक्ट कर रहे हैं। यशराज फिल्म्स के बैनर तले बन रही इस मूवी में ऋतिक रोशन एक रॉ एजेंट कबीर की भूमिका में दिखेंगे। ‘वॉर-2’ को अगल साल 14 अगस्त को रिलीज किया जाएगा। ये फिल्म ‘वॉर’ का सीक्वल है, जिसमें ऋतिक और टाइगर श्रॉफ की जोड़ी दिखी थी। 

संबंधित विषय:

Hindi News / Entertainment / Bollywood / War 2 के बाद इस फिल्म की शूटिंग शुरू करेंगे Hrithik Roshan, टाइटल हुआ फाइनल, खुद करेंगे प्रोड्यूस

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.