मगर इसी बीच दोनों की एक तस्वीर वायरल है। इससे हिंट मिल रहा है कि जल्द ही ऋतिक रोशन और सबा शादी करने वाले हैं। दरअसल, ऋतिक रोशन की कजिन और सबा की होने वाली ननद पश्मीना रोशन (Pashmina Roshan) ने अपने इंस्टाग्राम पर फैंस के कहने पर एक तस्वीर शेयर की है। ‘इश्क-विश्क रीबाउंड’ (Ishq Vishk Rebound) एक्ट्रेस ने एक AMA सेशन के दौरान ये तस्वीर अपनी इंस्टा स्टोरी में शेयर की।
यह भी पढ़ें: Hrithik Roshan को डेट करने पर सबा आजाद का ऐसा हुआ हाल, इंडस्ट्री ने कर दिया बायकाट?
वायरल हो रही है ये सबा आजाद और ऋतिक की ये फोटो
इस फोटो पूरा रोशन परिवार साथ दिखाई दे रहा है। इसी के कैप्शन ने लोगों का ध्यान अपनी ओर खींचा। फोटो के कैप्शन में एक्ट्रेस ने लिखा-’परिवार के साथ फोटो।’ इस वायरल फोटो में ऋतिक के पैरेंट्स, उनके बच्चे और बाकी के लोग दिख रहे हैं। यह भी पढ़ें