एक्टर आगे बताते हैं कि ‘मैं ये सुनने के बाद काफी डर गया था, क्योंकि जिस फील्ड में मैंने कदम रखा था। वहां एक्शन और डांस दोनों ही जरूरी हिस्सा होते हैं। मैंने डॉक्टर्स की बात को चैलेंज की तरह लिया और ऐसी फिल्में करने के लिए अपनी सेहत की देखभाल करनी शुरू की। हालांकि, कई बार मुझे परेशानियों हुईं, लेकिन हर बार मैं उनको हराने में कामयाब रहता और मैं इसमें सफल भी हुआ’।
जब ‘तारक मेहता’ की ‘बबीता जी’ से शख्स ने पूछा – ‘एक रात की कीमत?’
इंटरव्यू में बात करते हुए ऋतिक रोशन ने आगे बताया कि ‘मेरे लिए डांस, एक्शन करना और 25 फिल्मों में ऐसे डायलॉग बोलना किसी सपने जैसा था। मुझे लगता है कि आज 21 साल के उस लड़के पर मुझे गर्व हैं, जो आज यहां तक पहुंच गया है। आज शायद मेरे डॉक्टर्स मुझ पर गर्व महसूस करेंगे’।
वहीं उनकी इस फिल्म के बारे में बात करते तो, उनके अलावा फिल्म में एक्टर सैफ अली खान (Saif Ali Khan) और एक्ट्रेस राधिका आप्टे (Radhika Apte) भी नजर आएंगी। ये फिल्म इसी महीने 30 सितंबर को देशभर के सिनेमाघरों के अलावा 100 से ज्यादा देशों में रिलीज की जाएगी।
फिल्म को पैन इंडिया के तहत रिलीज किया जाएगा। ये फिल्म साउथ एक्टर आर. माधवन (R. Madhavan) और विजय सेतुपति (Vijay Sethupathi) की साउथ एक्शन फिल्म ‘विक्रम वेधा’ का ही हिंदी रीमके है, जिसमें सैफ एक शख्त पुलिस ऑफिस तो ऋतिक एक खूंखार गैंगस्टर के किरदार में नजर आने वाले हैं।
फिल्म में दोनों के बीच जबरदस्त एक्शन सीन औक टक्कट देखने को मिलेगा। फिल्म का ट्रेलर रिलीज हो चुका है, जिसको काफी अच्छा रिस्पॉन्स मिला है। बता दें कि इस फिल्म के बाद ऋतिक निर्देशक सिद्धार्थ आनंद की फिल्म ‘फाइटर’ में एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण के साथ नजर आने वाले हैं। फैंस उनकी फिल्म को लेकर काफी उत्साहित हैं।