scriptफाइटर के बाद ‘कृष -4’ का है लोगों को इंतजार, जानें ताजा अपडेट्स | Hrithik Roshan Most Awaited Movie Krrish 4 release date | Patrika News
बॉलीवुड

फाइटर के बाद ‘कृष -4’ का है लोगों को इंतजार, जानें ताजा अपडेट्स

Hrithik Roshan krrish 4: ऋतिक रोशन की ‘फाइटर’ बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचा रही है। लोग इस मूवी को पसंद कर रहे हैं। मूवी देखने के बाद सिनेमाघरों से निकलते समय कुछ दर्शकों ने कहा, “मूवी अच्छी है, लेकिन हमें ऋतिक रोशन की ‘कृष-4’ का बेसब्री से इंतजार है। खबर में पढ़ें ताजा अपडेट्स-

Feb 06, 2024 / 05:44 pm

Saurabh Mall

hrithik_roshan_krrish_4.jpg

Hrithik Roshan krrish 4

Hrithik Roshan krrish 4: सुपरहीरो की बात हो और कृष का नाम न आए ऐसा नहीं हो सकता। ‘कोई मिल… गया’ (2003) मूवी से शुरू होकर यह कहानी ‘कृष-4’ मूवी का दरवाजा खटखटा रही है। कृष मूवी का क्रेज न केवल इंडिया में बल्कि विदेशों में भी है। क्या बच्चे और क्या बुज़ुर्ग सभी कृष-4 के इन्तजार में टकटकी लगाए बैठे हैं। ऐसे में कृष-4 को लेकर ताजा अपडेट्स क्या हैं? आपकी मोस्ट अवेटेड मूवी कब सिनेमाघरों में देखने को मिलेगी, आइए जानते हैं।

फाइटर के बाद कृष-4 में दिखेगा ऋतिक रोशन का जलवा
ऋतिक रोशन की ‘फाइटर’ बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचा रही है। लोग इस मूवी को पसंद कर रहे हैं। मूवी देखने के बाद सिनेमाघरों से निकलते समय कुछ दर्शकों ने कहा, “मूवी अच्छी है, लेकिन हमें ऋतिक रोशन की ‘कृष-4’ का बेसब्री से इंतजार है।” ऐसे में उम्मीद जताई जा रही है, कि कृष-4 में ऋतिक रोशन एक बार फिर धमाल मचाएंगे।

हिमेश रेशमिया ने कैसे घटाया वजन, आप भी हो सकते हैं फिट, बस करना होगा यह काम

Hindi News / Entertainment / Bollywood / फाइटर के बाद ‘कृष -4’ का है लोगों को इंतजार, जानें ताजा अपडेट्स

ट्रेंडिंग वीडियो