मध्यप्रदेश के जबलपुर में अपनी आगामी फिल्म मोहनजोदड़ो की शूटिंग करने के लिए पहुंचे बॉलीवुड एक्टर ऋतिक रोशन ने उनका पीछा न करने की गुजारिश की है
जबलपुर।मध्यप्रदेश के जबलपुर मेंअपनी आगामी फिल्म मोहनजोदड़ोकी शूटिंग करने के लिए पहुंचेबॉलीवुड एक्टर ऋतिक रोशन नेउनका पीछा न करने की गुजारिशकी है। शूटिंग के वक्त फैंसके पीछा करने के कारण ऋतिककाफी टेंशन में आ गए हैं।
मिलीजानकारी के अऩुसार ऋतिक कोदेखने की चाहत में जबल पुर केकुछ लड़कों ने अपनी बाइक कोइतनी तेज दौड़ाया कि उसकी चपेटमें आकर एक बुजुर्ग महिला घायलहो गई। जब इस घटना की खबर ऋतिकको मिली तो उन्होंने फैंस सेउनका पीछा न करने की गुजारिशकी। उन्होंने ट्वीट कर लिखाकि जबलपुर के लोगों आपका यहबेशुमार प्यार अब मुझे निराशकर रहा है और इस कारण कई लोगघायल हो रहे हैं। अब इस प्यारकी और जरूरत नहीं है।
Jabalpur..It is very distressing 2 see ur love unintentionally causing harm 2people.der is no need,I feel u n sending u all even more love!
Jabalpur..It is very distressing 2 see ur love unintentionally causing harm 2people.der is no need,I feel u n sending u all even more love!
बतादें कि ऋतिक पिछले तीन दिनोंसे जबलपुर के समीप संगमरमरीचट्टानों के लिए मशहूर भेड़ाघाटमें आशुतोष गोवारीकर की फिल्ममोहन-जोदाड़ोकी शूटिंग कर रहे है। इस शूटिंगकी कुछ तस्वीरें भी सोशल मीडियापर आ गई हैं। मिली जानकारी केअऩुसार फिल्म में ऋतिक तीन-तीनमगरमच्छों के साथ लड़ते दिखेंगे।