बताया जा रहा है कि भंसाली ने उनसे इस फिल्म के लिए ऋतिक को अप्रोच किया था। फिल्म के हिंदी रीमेक में मोहनलाल के किरदार को ऋतिक रोशन के लिए सोचा जा रहा था। पर अचानक ये खबरें सामने आने लगी की ऋतिक ने इस रोल से इनकार कर दिया है। एक्टर ने ट्विटर पर अपना गुस्सा जाहिर करते हुए कहा, ‘झूठी पत्रकारिता, या एक ईमानदार गलती। कभी कौन जानता है। लेकिन फिर भी कूल रहो’।
गौरतलब है कि ‘पुलीमुरुगन’ एक एक्शन एडवेंचर है जिसमें मुख्य किरदार मोहनलाल जोकि एक शिकारी है, अपने गांव को तेंदुए से बचाने की कोशिश करता है। रिपोर्टस के मुताबिक ,’संजय लीला भंसाली चाहते थे कि ऋतिक रोशन भूमिका निभाएं और इसके लिए उनसे संपर्क भी किया था। हालांकि, एक्टर ने इसे खारिज कर दिया और इसके लिए कोई कारण नहीं दिया है। इसलिए, भंसाली एक और अभिनेता की तलाश में है जो ये भूमिका निभा सके।’
खेर इन सब से एक बात तो साफ है कि ऋतिक ने इस रोल के लिए मना नहीं किया है। फिलहाल ऋतिक अपनी फिल्म ‘सुपर 30’ की शूटिंग में बिजी है। यह फिल्म 25 जनवरी 2019 को रिलीज होगी। ये कहानी गणितज्ञ आनंद कुमार की है, जिन्होंने आईआईटी में एंट्री न पा सके छात्रों को एग्जाम के लिए ट्रेन्ड किया था। इसके अलावा वो अपनी चर्चित फिल्म सीरीज कृष के चौथे वर्जन में नजर आएंगे। यशराज बैनर की भी एक फिल्म ऋतिक के खाते में है जिसमें वो टाइगर श्रॉफ के साथ काम करते हुए नजर आएंगे।