बॉलीवुड

पहली बार बड़े पर्दे पर रोमांस करेंगे दीपिका- ऋतिक, बिग बी की इस मशहूर फिल्म के रीमेक में करेंगे साथ काम

कई दिनों से फिल्म की स्टार कास्ट तलाश की जा रही थी और अब स्टार्स को फाइनल कर दिया गया है।

Jul 10, 2019 / 10:15 am

Riya Jain

hrithik roshan and deepika padukone

कई महीनों से खबरें आ रही हैं कि रोहित शेट्टी ( Rohit Shetty ) और फराह खान ( fara khan ) साथ मिलकर एक फिल्म बनाने वाले हैं। अब इस फिल्म का ऐलान हो चुका है। खबरों के मुताबिक रोहित और फराह, अमिताभ बच्चन (amitabh bachchan ) और हेमा मालिनी ( Hema Malini ) स्टारर क्लासिक फिल्म ‘सत्ते पे सत्ता’ ( satte pe satta ) के रीमेक पर काम कर रहे हैं। कई दिनों से फिल्म की स्टार कास्ट तलाश की जा रही थी और अब स्टार्स को फाइनल कर दिया गया है।

 

पहले खबरें थी कि बिग बी के रोल के लिए शाहरुख खान ( shahrukh khan ) और हेमा मालिनी के रोल के लिए कैटरीना कैफ ( katrina kaif ) को साइन किया गया है। लेकिन अब दोनों किरदारों के लिए ऋतिक रोशन ( Hrithik Roshan ) और दीपिका पादुकोण (deepika padukone ) का नाम सामने आ रहा है।

 

hrithik-roshan-and-deepika-padukone

बता दें स्टार्स कई बार एक दूसरे के साथ काम करने की इच्छा जता चुके हैं लेकिन दोनों को कभी साथ काम करने का मौका नहीं मिल पाया। अब ऋतिक और दीपिका एक ही फिल्म में साथ काम करने वाले हैं। रिपोर्ट्स के अनुसार, ‘सत्ते पे सत्ता’ के रीमेक में अमिताभ बच्चन वाले रोल के लिए ऋतिक और हेमा मालिनी वाले रोल के लिए दीपिका को साइन किया गया है। हालांकि अभी तक इसका आधिकारिक तौर पर ऐलान नहीं हुआ है।

 

hrithik-deepika-together-in-satte-pe-satta

बताया जा रहा है कि जब फराह खान ने फिल्म की कहानी दीपिका को सुनाई तो उन्हें काफी पसंद आई और तुरंत हामी भर दी। गौरतलब है कि ‘सत्ते पे सत्ता’ के अलावा इन दिनों दीपिका फिल्म ‘छपाक’ ( chapaak ) की शूटिंग में व्यस्त हैं। इसी के साथ वह जल्द ही कबीर खान की फिल्म ’83’ में भी नजर आएंगी। यह पूर्व क्रिकेटर कपिल देव की लाइफ पर बन रही एक बॅायोपिक हैं, जिसमें कपिल का मुख्य किरदार दीपिका के पति और ऐक्टर रणवीर सिंह निभा रहे हैं।

Hindi News / Entertainment / Bollywood / पहली बार बड़े पर्दे पर रोमांस करेंगे दीपिका- ऋतिक, बिग बी की इस मशहूर फिल्म के रीमेक में करेंगे साथ काम

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.