सबा ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर अपने स्क्रीन टेस्ट का वीडियो पोस्ट किया है जिसमे उनका लुक एक टॉम बॉय का है। ह्रितिक के साथ साथ उनकी एक्स वाइफ सुज़ैन खान ने कमेंट करके अपना रिएक्शन को दिखाया और सबा आज़ाद की तारीफ करी जिसे सुनकर बाग बाग हो गई सबा आजाद।
ऋतिक ने तस्वीर पर कमेंट करते हुए लिखा, वाह … हा। मुझे पसंद आया । सबा ने हंसते हुए इमोजी के साथ जवाब दिया “हे हे मैं छोटे लड़के की तरह दिखती हूं। इसी मौके पर ऋतिक की पूर्व पत्नी और इंटीरियर डिजाइनर, सुज़ैन खान ने भी सबा की तारीफ करते हुए लिखा , “सो रड्डाड इसे प्यार करो !!!” सबा ने जवाब देते हुए सबा ने लिखा, “थैंक्स माय सूज।”