बॉलीवुड

‘शकुंतला देवी’ के लिए ऐसे तैयार किए गए Vidya Balan के पांच लुक

अभिनेत्री विद्या बालन (Vidya Balan) अपनी आगामी बायोपिक में ‘शकुंतला देवी’ (Shakuntala Devi) में उनकी जिंदगी के विभिन्न चरणों को प्रदर्शित करते हुए पांच अलग-अलग लुक में नजर आएंगी। विद्या (Vidya Balan) के इन लुक्स के पीछे श्रेयस म्हात्रे, शलाका भोंसले और निहारिका भसीन जैसे लोग हैं, जिन्हें किरदार को उसके वास्तविक अंदाज में पेश करने के लिए काफी रिसर्च करना पड़ा।

Jul 22, 2020 / 10:15 am

Mahendra Yadav

how Vidya balan 5 looks created in shakuntala devi

अभिनेत्री विद्या बालन (Vidya Balan) अपनी आगामी बायोपिक में ‘शकुंतला देवी’ (Shakuntla Devi) में उनकी जिंदगी के विभिन्न चरणों को प्रदर्शित करते हुए पांच अलग-अलग लुक में नजर आएंगी। विद्या (Vidya Balan) के इन लुक्स के पीछे श्रेयस म्हात्रे, शलाका भोंसले और निहारिका भसीन जैसे लोग हैं, जिन्हें किरदार को उसके वास्तविक अंदाज में पेश करने के लिए काफी रिसर्च करना पड़ा। मेकअप का जिम्मा संभालने वाले म्हात्रे ने एक इंटरव्यू में बताया,’मुझे फिल्म में शकुंतला देवी की उम्र के आधार पर अलग-अलग लुक तैयार करने थे। मैंने शकुंतला देवी पर रिसर्च की, उनकी तस्वीरें देखी और विद्या के लुक को उनके चेहरे से मिलाने की कोशिश की। विद्या और निर्देशक के साथ काफी विचार-विमर्श के बाद, मैंने पांच लुक फाइनल किए।’
Vidya Balan के पांच लुक” src=”https://new-img.patrika.com/upload/2020/07/22/vidya_2_6286711-m.png”> फिल्म में शुकंतला देवी के किरदार में विद्या लंबे बालों से लेकर बॉब कट में नजर आईं। शलाका भोंसले ने बताया कि फिल्म में 1940 के दशक से साल 2000 के दशक के बीच शकुंतला देवी की जिंदगी के तमाम अलग-अलग दौर को शामिल किया है। इस पर शलाका कहती हैं, ‘शकुंतला देवी की तस्वीरों को देखने के साथ ही हमने उस दौर के बारे में कई रिसर्च किए। (निर्देशक) अनु मेनन ने हमें बताया कि अपनी जिंदगी के विभिन्न चरणों में शकुंतला देवी ने हेयरस्टाइल में कई बदलाव किए थे और हम भी उस हिसाब से काम करते गए। फिल्म में हमने लंबे से लेकर छोटे बाल दिखाए हैं। हमने यूट्यूब पर शकुंतला देवी के कई ओरिजिनल वीडियोज देखे और लुक को अंतिम रूप देने से पहले इनसे कई रेफरेंस लिए।
स्टाइलिंग का काम करने वाली निहारिका भसीन कहती हैं, ‘आमतौर पर हम साथ में बैठकर हेयर, मेकअप, वॉर्डरोब डिसाइड करते हैं, तो एक किरदार के लुक को तैयार करने में ये सारी चीजें साथ आती हैं। हमने शकुंतला देवी की जिंदगी के बारे में जाना, उन पर कई रिसर्च किए और यह ढूंढ़ निकाला कि उन दशकों के दौरान स्टाइल और फैशन के कौन से पहलू प्रचलन में थे। किरदार को रीक्रिएट करने में हमने इन्हें शामिल किया। अनु मेनन द्वारा निर्देशित फिल्म में सान्या मल्होत्रा, अमित साध और यीशु सेनगुप्ता जैसे कलाकार भी हैं। फिल्म को 31 जुलाई एमेजॉन प्राइम वीडियो पर प्रसारित किया जाएगा।

Hindi News / Entertainment / Bollywood / ‘शकुंतला देवी’ के लिए ऐसे तैयार किए गए Vidya Balan के पांच लुक

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.