इस अंतर्राष्ट्रीय भारतीय फिल्म अकादमी पुरस्कार 2022 में एक्टर्स के साथ-साथ कई बड़े सिंगर भी पहुंचे थे, जिनमें नेहा कक्कड़, रोहनप्रीत सिंह, ध्वनि भानुशाली, तनिष्क बागची, असीस कौर, जहरा एस खान और हनी सिंह जैसे दिग्गज शामिल थे. साथ ही इस इवेंट में सलमान खान, जैकलीन फर्नांडीज, शाहिद कपूर, सारा अली खान, कार्तिक आर्यन, अभिषेक बच्चन, ऐश्वर्या राय बच्चन, विक्की कौशल, कैटरीना कैफ जैसे कई और स्टार्स पहुंचे थे. साथ ही फिल्म निर्माता करण जौहर (Karan Johar) भी पहुंचे थे. हाल में खबर आ रही थी कि करण जौहार की बर्थडे पार्टी में पहुंचे कई स्टार्स कोरोना संक्रमित हो गए.
यह भी पढ़ें
Salman Khan ने पीछे हैं Shah Rukh Khan? IIFA 2022 में एक्टर ने क्यों कही ये बात – ‘SRK कब से मेरे पीछे हैं’
खबरों की माने तो इन नामों में विक्की कौशल, कैटरीना कैफ और कार्तिक आर्यन जैसे कई और स्टार्स के नाम शामिल है, जिसके संक्रमित होने की बात कही जा रही है. ऐसे में अगर ये स्टार्स कोरोना की चपेट में है तो ये सभी IIFA 2022 का हिस्सा कैसे बन सकते हैं? इसी बीच शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) को लेकर भी बड़े अपडेट सामने आ रही है, जिसमें बताया जा रहा है कि वो कोरोना पॉजिटिव हो चुके हैं, लेकिन वो किन्हीं कारणों के चलते इस साल IIFA का हिस्सा नहीं बन पाए. साथ ही इसी बीच टाइग श्रॉफ का नाम भी सामने आ रहा था कि ये स्टार्स बदनामी की डर से अपना नाम छूपा रहे हैं.
बता दें कि करण जौहार ने अपना 50वां जन्मदिन मनाया था, जहां ऋतिक रोशन, शाहरुख खान, कैटरीना कैफ, कियारा आडवाणी, जाह्नवी कपूर, मलाइका अरोड़ा, करीना कपूर खान जैसे इंडस्ट्री के लगभग सभी सेलेब्स शामिल हुए. खबरों की माने को पार्टी में आए 50 से 55 लोग कोरोना की चपेट में आ गए हैं, जिनमें कुछ स्टार्स के नाम भी शामिल है, जो फिलहाल सामने नहीं आए हैं, जिसमें कार्तिक आर्यन और विक्की-कैट, टाइगर का नाम शामिल है. फिलहाल इस बात की अभी कोई आधिकारिक पुष्टी नहीं हो पाई है.
यह भी पढ़ें