बॉलीवुड

Housefull 5: अक्षय कुमार की ‘हाउसफुल 5’ की रिलीज डेट आई सामने, फैंस बोले- 2025 बनेगा ब्लॉकबस्टर…

Housefull 5 Release Date: फिल्म ‘हाउसफुल 5’ की रिलीज डेट का इंतजार कर रहे फैंस के लिए खुशखबरी है। फिल्म 2025 में कब दस्तक देगी ये सामने आ गया है।

मुंबईDec 25, 2024 / 01:15 pm

Priyanka Dagar

Housefull 5 Release

Housefull 5 Release Date: बॉलीवुड की कॉमेडी फ्रेंचाइजी ‘हाउसफुल 5’ को लेकर बड़ा अपडेट आया है। साजिद नाडियाडवाला के प्रोडक्शन्स हाउस नाडियाडवाला ग्रैंडसन एंटरटेनमेंट ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक पोस्ट किया है। इसमें फिल्म से जुड़े कई बड़ी बातें सामने आई है। फिल्म की रिलीज डेट से लेकर शूटिंग डिटेल्स शेयर की गई है। अब इस पोस्ट ने सोशल मीडिया पर हंगामा मचा दिया है। हर कोई फिल्म की रिलीज डेट सुनकर काफी खुश हो रहा है। आइये जानते हैं आखिर कब और किस दिन होगी ‘हाउसफुल 5’ रिलीज…

फिल्म ‘हाउसफुल 5’ की रिलीज डेट आई सामने (Housefull 5 Release Date Out)

साजिद नाडियाडवाला के प्रोडक्शन हाउस ने जो पोस्ट किया है, इसमें बताया गया है कि अक्षय कुमार (Akshay Kumar) की कॉमेडी फ्रेंचाइजी की 5वीं किस्त यानी ‘हाउसफुल 5’ की शूटिंग को पूरा कर लिया गया है। इस पोस्ट में एक फोटो हैं जिसमे ‘हाउसफुल 5’ की पूरी स्टारकास्ट नजर आ रही है। फैन्स को काफी लंबे समय से इस कॉमेडी फिल्म का इंतजार था। जो अब खत्म हो गया है। बता दें, अक्षय कुमार की ये मल्टीस्टारर फिल्म ‘हाउसफुल 5’ साल 2025 में जून के महीने में सिनेमाघरों में रिलीज की जाएगी।
यह भी पढ़ें

अभिषेक बच्चन संग सुलह के बाद ऐश्वर्या राय को मिली ये बड़ी खुशखबरी, फैंस दे रहे बधाई

‘हाउसफुल 5’ में अक्षय कुमार के अलावा होगी लंबी चौड़ी कास्ट (Housefull 5 Update)

नाडियाडवाला ग्रैंडसन एंटरटेनमेंट ने सोशल मीडिया पर ‘हाउसफुल 5′ की शूटिंग के खत्म होने के बारे में बताया। उन्होंने कैप्शन में लिखा, “हाउसफुल 5 की शूटिंग को खत्म कर लिया गया है। भावनाओं का एक रोलर कोस्टर होने के साथ-साथ यह फिल्म कॉमेडी, कड़ी मेहनत और कभी ना भूलने वाली मेमोरीज से भरी होगी। 6 जून 2025 को अपने नजदीकी सिनेमाघरों में दिल खोलकर हंसने के लिए तैयार हो जाइए।’ यह फिल्म 6 जून को रिलीज की जाएगी।

फिल्म ‘हाउसफुल 5’ की शूटिंग हुई खत्म

बता दें, फिल्म ‘हाउसफुल 5’ का निर्देशन तरुण मनसुखानी कर रहे हैं। इस फिल्म में एक लंबी चौड़ी कास्ट देखी जाएगी। इसमें अक्षय कुमार के अलावा चित्रांगदा सिंह, सोनम बाजवा, सौंदर्या शर्मा और अभिषेक बच्चन, नरगिस फाखरी, चंकी पांडे, निकितिन धीर, डिनो मोरिया, फरदीन खान, श्रेयस तलपड़े, रंजीत, रितेश देशमुख, संजय दत्त, सहित कई कलाकार अहम भूमिका निभाएंगे।
यह भी पढ़ें

Hina Khan ने कैंसर स्टेज 3 के बीच लिखा रुला देने वाला पोस्ट! बोलीं- कृपया 2025…

संबंधित विषय:

Hindi News / Entertainment / Bollywood / Housefull 5: अक्षय कुमार की ‘हाउसफुल 5’ की रिलीज डेट आई सामने, फैंस बोले- 2025 बनेगा ब्लॉकबस्टर…

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.