scriptहॉटस्टार स्पेशल्स ने पेश किया सुष्मिता सेन की वेब सीरीज ‘Arya’ का Animated Version | Hotstar Specials presents animated version of web series 'Arya' | Patrika News
बॉलीवुड

हॉटस्टार स्पेशल्स ने पेश किया सुष्मिता सेन की वेब सीरीज ‘Arya’ का Animated Version

आर्या (Hotstar Specials ‘Arya’) एक फैमिली क्राईम ड्रामा के किरदार एवं जीवन में उसके सफर पर प्रकाश डालती है। जब परिवार का व्यवसाय उसके कंधों पर आ पड़ता है, तो एक मां के रूप में उसे क्या निर्णय लेने पड़ते हैं, इस सीरीज में यह दिखाया गया है।

Jul 18, 2020 / 05:52 pm

Shaitan Prajapat

 web series 'Arya'

web series ‘Arya’

हॉटस्टार स्पेशल्स आर्या (Hotstar Specials ‘Arya’) एक फैमिली क्राईम ड्रामा है, जिसने हाल ही में पूरे देश में फैंस और बॉलीवुड सेलेब्स का दिल जीता है। यह सीरीज आर्या के किरदार एवं जीवन में उसके सफर पर प्रकाश डालती है। जब परिवार का व्यवसाय उसके कंधों पर आ पड़ता है, तो एक मां के रूप में उसे क्या निर्णय लेने पड़ते हैं, इस सीरीज में यह दिखाया गया है। हाल ही में रिलीज किए गए रिइमेजींड वीडियो में अभिनेता शरद केलकर एक सच्चे वॉरियर के रूप में आर्या की कहानी दिखा रहे हैं, जो अपने जीवन की सबसे बड़ी कशमकश में उलझ गई है। इसका म्यूज़िक ध्रुव घानेकर द्वारा कंपोज किया गया है।
 web series 'Arya'
राम माधवनी ने कहा, ‘आर्या को बनाने का एक कारण भगवत गीता है। इसमें नैतिकता का वह पहलू दिखाया गया है, जिसमें आर्या खड़ी है और जिससे जीवन में उसे मदद मिलती है। कर्म व धर्म हमारी दैनिक जिंदगी में हमारे सामने आने वाली परिस्थितियों का सामना करने के तरीके व सिद्धांत हैं। आर्या भी उनका सामना करती है। पूरे शो में उसकी कशमकश भगवत गीता के सिद्धांतों के द्वारा प्रदर्शित की गई है।’
सुष्मिता सेन ने कहा, ‘आर्या ने अपने विश्वास से यह साबित कर दिया कि मां बनने का मतलब है एक वॉरियर बनना और हर तरीके से अपने परिवार की रक्षा करना। आर्या अत्यधिक पीड़ा सहती है, लेकिन यह सब वह केवल अपने अंदर रखती है। वह हर मुश्किल का सामना करते हुए अपने बच्चों को बचाती है। यह रिइमेजींड एनिमेटेड वीडियो आर्या का सर्वश्रेष्ठ रूप प्रदर्शित करता है और एक मां से एक वॉरियर बनने का उसका सफर दिखाता है।’
 web series 'Arya'
शरद केलकर ने कहा, ‘एक क्रिएटिव विजन को जीवंत करने के लिए मेरी आवाज देना ही मेरी जीत है। आर्या के बारे में इतना ज्यादा सुनने के बाद किसी न किसी रूप में इस शो से न जुड़ पाना एक शर्म की बात है। जिस तरह से यह कहानी चलती है, उससे कोई भी अपने विकल्प चुनने में आने वाली, आर्या की परेशानी को खुद महसूस कर सकता है। जब मैं यह कहानी सुना रहा था, तो मैं वापस उसी समय और अनुभव में पहुंच गया, जब मैं ‘बाहुबली’ जैसी फिल्म बनाते हुए कहानी की भव्यता व कथानक को प्रस्तुत कर रहा था। इस कहानी में भी डिलीवरी को उतना ही शक्तिशाली होना था और मैं दर्शकों पर इसका प्रभाव छोड़ना चाहता था। यह वीडियो हर किसी के अंदर मौजूद वॉरियर को प्रेरित करेगा।’

Hindi News / Entertainment / Bollywood / हॉटस्टार स्पेशल्स ने पेश किया सुष्मिता सेन की वेब सीरीज ‘Arya’ का Animated Version

ट्रेंडिंग वीडियो