बॉलीवुड

MONSOON SPECIAL: बारिश के मौसम में ये हसीन अदाकाराएं मदहोश होकर कर रहीं पानी वाला डांस, वीडियो वायरल

बी-टाउन इंडस्ट्री की हॅाट एक्ट्रेसेस ने बारिश के मौसम में अपने सोशल मीडिया पर कुछ डांस वीडियोज अपलोड की हैं। तो आइए देखते हैं उनके हॅाट वीडियोज…

Jul 12, 2018 / 10:01 am

Riya Jain

hot bollywood actresses rain dance video

बारिश का मौसम हर किसी के लिए खास होता है। गरम-गरम पकौड़े, रेन डांस, गीली मिट्टी की खुशबू…ये सभी बारिश के वक्त एक इंसान की सारी थकान मिटा देती है। इन दिनों पूरा देश मॅानसून का मौसम सेलिब्रेट कर रहा है। ऐसे में सिनेमा इंडस्ट्री कहा पीछे रह सकती है। इन दिनों इंडस्ट्री की खूबसूरत अदाकाराएं जमकर बारिश का लुफ्त उठा रही हैं। हाल में भोजपुरी सिनेमा से लेकर बी-टाउन इंडस्ट्री की हॅाट एक्ट्रेसेस ने बारिश के मौसम में अपने सोशल मीडिया पर कुछ डांस वीडियोज अपलोड की हैं। तो आइए देखते हैं उनके हॅाट वीडियोज…

 

गार्गी पंडित की हॅाट Rain dance VIDEO

भोजपुरी सिनेमा की बेबी डॅाल यानि एक्ट्रेस गार्गी पंडित या प्रियंका पंडित ने मॉनसून के सीजन में बारिश में भीगते हुई अपना एक डांस वीडियो डाला जो देखते ही देखते वायरल हो गया। गार्गी ने मुंबई की बारिश में भीगते हुए एक वीडियो शेयर किया है, इस वीडियो में वो ‘किल दिल’ फिल्म के सॉन्ग ‘भीग रही है बारिश में, और आग लगी है पानी में’ सॉन्ग पर हॅाट डांस किया।

SECRET GAMES में TRANSGENDER बनी इस एक्ट्रेस को लगातार देने पड़े 7 बार न्यूड सीन, निर्देशक ने कहा-मुझ माफ कर दो!

 

हिना पांचाल ने किया टिप टिप बरसा पानी पर डांस

एक्ट्रेस हिना पांचाल ने बारिश के टिप टिप बरसा पानी पर अपना एक हॅाट डांस वीडियो अपलोड किया है। इसे देख आपकी भी सांसे थम जाएंगी। गौरतलब है कि हिना पांचाल हिंदी, तमिल और तेलगु फिल्म इंडस्ट्री का एक जाना-पहचाना नाम है हालांकि उन्होंने ज्यादा फिल्में नहीं की पर वह आइटम डांस को लेकर काफी चर्चा में रहती हैं।

 

 

परिणीति चोपड़ा और प्रियंका चोपड़ा का RAIN DANCE

इन दिनों प्रियंका चोपड़ा अपने कथित ब्वॅायफ्रेंड निक जोनस के साथ गोवा में एन्जॉय कर रही हैं। वह अपने परिवार और कुछ कजिन्स के साथ वहां मौजूद हैं। उसी बीच प्रियंका की बहन एक्ट्रेस परिणीति चोपड़ा भी वहां मौजूद हैं। हाल में परी ने एक वीडियो डाला जिसमें पीसी और वो एकसाथ जमकर मस्ती कर रही हैं और पॉपुलर गाने ‘टिप टिप बरसा पानी’ पर डांस करती नजर आ रही हैं।

शॅार्क्स के बीच फोटोशूट कराते वक्त इस मॅाडल संग हुआ दिल दहला देने वाला हादसा, तस्वीरों में देखें पूरा नजारा

 

Hindi News / Entertainment / Bollywood / MONSOON SPECIAL: बारिश के मौसम में ये हसीन अदाकाराएं मदहोश होकर कर रहीं पानी वाला डांस, वीडियो वायरल

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.