गार्गी पंडित की हॅाट Rain dance VIDEO
भोजपुरी सिनेमा की बेबी डॅाल यानि एक्ट्रेस गार्गी पंडित या प्रियंका पंडित ने मॉनसून के सीजन में बारिश में भीगते हुई अपना एक डांस वीडियो डाला जो देखते ही देखते वायरल हो गया। गार्गी ने मुंबई की बारिश में भीगते हुए एक वीडियो शेयर किया है, इस वीडियो में वो ‘किल दिल’ फिल्म के सॉन्ग ‘भीग रही है बारिश में, और आग लगी है पानी में’ सॉन्ग पर हॅाट डांस किया।
हिना पांचाल ने किया टिप टिप बरसा पानी पर डांस
एक्ट्रेस हिना पांचाल ने बारिश के टिप टिप बरसा पानी पर अपना एक हॅाट डांस वीडियो अपलोड किया है। इसे देख आपकी भी सांसे थम जाएंगी। गौरतलब है कि हिना पांचाल हिंदी, तमिल और तेलगु फिल्म इंडस्ट्री का एक जाना-पहचाना नाम है हालांकि उन्होंने ज्यादा फिल्में नहीं की पर वह आइटम डांस को लेकर काफी चर्चा में रहती हैं।
परिणीति चोपड़ा और प्रियंका चोपड़ा का RAIN DANCE
इन दिनों प्रियंका चोपड़ा अपने कथित ब्वॅायफ्रेंड निक जोनस के साथ गोवा में एन्जॉय कर रही हैं। वह अपने परिवार और कुछ कजिन्स के साथ वहां मौजूद हैं। उसी बीच प्रियंका की बहन एक्ट्रेस परिणीति चोपड़ा भी वहां मौजूद हैं। हाल में परी ने एक वीडियो डाला जिसमें पीसी और वो एकसाथ जमकर मस्ती कर रही हैं और पॉपुलर गाने ‘टिप टिप बरसा पानी’ पर डांस करती नजर आ रही हैं।