
Hostages Web Series Review
हॉट स्टार के ओरीजनल्स की इन दिन दिनों काफी चर्चा है। टिस्का चोपड़ा, रोनित रॉय और प्रवीण डब्बस की वेब सीरीज 'होस्टेजेस' ने हाल ही में दस्तक दी है। अपनी कर्तव्य और घर मे होस्टेज हुए उसके परिवार के अंतर्द्वंद में फंस गई डॉक्टर की कहानी है। कोई कुछ भी कह ले हॉटस्टार पे आई तीन नई सीरीज में ये सबसे ज्यादा रोमांचक और मनोरंजक है। यह इजरायली वेब सीरीज का रीमेक है।
बड़े बजट के साथ बनी वेब सीरीज 'होस्टेजेस' की कहानी एक जानी-मानी सर्जन डॉ. मीरा आनंद के इर्द-गिर्द घूमती है, जिसे मुख्यमंत्री का ऑपरेशन करना है। लेकिन ऑपरेशन की एक रात पहले डॉ. के परिवार को बंधक बना लेते है और बदले में मुख्यमंत्री को मारने की मांगी की जाती है। कहानी में आगे मुंबई पुलिस के ऑफिसर पृथ्वी सिंह की एंट्री होती है।
सर्जन का किरदार कर रहीं टिस्का चोपड़ा अकेले अपने बूते कश्ती पार लगाने की कोशिश करती रहती हैं। वहीं, रोनित रॉय ने भी इसमें अच्छा काम अभिनय किया है। प्रवीण डबास ने भी अपने रोल को शानदार निभाया। हिंदी दर्शकों की संवेदनाओं और रुचियों पर होस्टेजेस के निर्देशक सुधीर मिश्रा इसे और बडिया बना सकते थे।
Published on:
08 Jun 2019 01:13 pm
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
