मीडिया संग बातचीत के दौरान परिवार के एक सदस्य ने बताया कि उन्होंने सीने में दर्द की शिकायत की जिसके बाद उनका बेटा उन्हें कोकिलाबेन अस्पताल ले गया। अस्पताल में उन्हें मृत घोषित कर दिया गया।
आपको बता दें तुलसी रामसे ने 80 और 90 के दशक में ‘होटल’, ‘पुराना मंदिर’, ‘तहखाना’, ‘वीराना’, ‘दो गज जमीन के नीचे’, ‘बंद दरवाजा’ जैसी कई फिल्में बनाई है। अगर तुलसी रामसे के परिवार के बारे में बात करें तो वह रामसिंघानिया के बेटे हैं।
ये कुल सात भाई हैं और सभी हिंदी सिनेमा से जुड़े हुए हैं। आखिरी बार तुलसी रामसे ने साल 2006 में फिल्म ‘आत्मा’ प्रोड्यूस की थी। इसके अलावा 1993 में उन्होंने मशहूर हॉरर टीवी शो ‘जी हॉरर शो’ को भी डायरेक्ट किया था।
Hindi News / Entertainment / Bollywood / भारतीय हॅारर फिल्मों के ‘किंग’ का हुआ निधन, गम में डूबा बॅालीवुड