बॉलीवुड

भारतीय हॅारर फिल्मों के ‘किंग’ का हुआ निधन, गम में डूबा बॅालीवुड

फिल्ममेकर तुलसी रामसे का आज निधन हो गया है।

Dec 15, 2018 / 11:02 am

Riya Jain

horror movies king filmmaker tulsi ramsay died

हिंदी सिनेमा के मशहूर फिल्ममेकर तुलसी रामसे का आज निधन हो गया है। रामसे ब्रदर्स के नाम से मशहूर बॉलीवुड इंडस्ट्री को 80 के दशक में हिट हॉरर फिल्में देने वाले तुलसी रामसे ने इस दुनिया को अलविदा कह दिया है। उनका निधन इस गुरुवार को करीब ढाई बजे हुआ।

मीडिया संग बातचीत के दौरान परिवार के एक सदस्य ने बताया कि उन्होंने सीने में दर्द की शिकायत की जिसके बाद उनका बेटा उन्हें कोकिलाबेन अस्पताल ले गया। अस्पताल में उन्हें मृत घोषित कर दिया गया।

 

horror-movies-king-filmmaker-tulsi-ramsay-died

आपको बता दें तुलसी रामसे ने 80 और 90 के दशक में ‘होटल’, ‘पुराना मंदिर’, ‘तहखाना’, ‘वीराना’, ‘दो गज जमीन के नीचे’, ‘बंद दरवाजा’ जैसी कई फिल्में बनाई है। अगर तुलसी रामसे के परिवार के बारे में बात करें तो वह रामसिंघानिया के बेटे हैं।

 

horror-movies-king-filmmaker-tulsi-ramsay-died

ये कुल सात भाई हैं और सभी हिंदी सिनेमा से जुड़े हुए हैं। आखिरी बार तुलसी रामसे ने साल 2006 में फिल्म ‘आत्मा’ प्रोड्यूस की थी। इसके अलावा 1993 में उन्होंने मशहूर हॉरर टीवी शो ‘जी हॉरर शो’ को भी डायरेक्ट किया था।

Hindi News / Entertainment / Bollywood / भारतीय हॅारर फिल्मों के ‘किंग’ का हुआ निधन, गम में डूबा बॅालीवुड

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.