बॉलीवुड

जब हनी सिंह की दिमागी हालत हो गई थी इतनी खराब! घरवालों को इस मशहूर एक्ट्रेस से मांगना पड़ा डॅाक्टर का पता…

हाल ही एक इंटरव्यू के दौरान हनी सिंह ( honey singh ) ने मेंटल हेल्थ पर बात करते हुए बताया कि बॉलीवुड के कुछ सेलेब्स ने उनकी इस परिस्थति से निकलने में काफी मदद की।
 

Jan 16, 2023 / 04:49 pm

Riya Jain

मशहूर रैपर हनी सिंह ( honey singh ) सालों बाद एक बार फिर रैपिंग की दुनिया में वापसी कर रहे हैं। हनी अपने नए एल्बम 3.0 के लॉन्च के बाद संगीत जगत में एक बार फिर लौट आए हैं। इसी के साथ हाल ही एक इंटरव्यू के दौरान हनी ने मेंटल हेल्थ पर बात करते हुए बताया कि बॉलीवुड के कुछ सेलेब्स ने उनकी इस परिस्थति से निकलने में काफी मदद की।

हनी सिंह ने इंटरव्यू में बताया कि ‘सब ने मेरा बहुत साथ दिया, जब मेरी हालत बहुत खराब हो गई तो समझ नहीं आ रहा था कि किस डॉक्टर के पास जाएं। दीपिका ( deepika padukone ) ने उस समय मेरा बहुत साथ दिया। दीपिका को लगा मुझे उनकी जैसी प्रॉब्लम हुई है, मेरा केस बहुत सीरियस था। दीपिका ने मेरे घरवालों को एक डॉक्टर का सुझाव दिया। मैं डॉक्टर के पास भी गया था। दीपिका ने मेरे लिए बहुत कुछ किया है।’ उन्होंने आगे कहा कि ‘शाहरुख भाई ने काफी सपोर्ट किया,अक्षय सर के फोन आए। मैं फोन पर भी बात नहीं करता था। पांच साल मैंने फोन पर बात नहीं की, 3 साल मैंने टेलीविजन नहीं देखा।’

 

honey.jpg
बता दें कि हनी सिंह 2014 में अपने एल्बम ‘देसी कलाकर’ के बाद संगीत जगत से गायब हो गए थे। हाल ही सिंगर ने अक्षय कुमार की आने वाली फिल्म ‘सेल्फी’और सलमान खान की ‘किसी का भाई किसी की जान’के गाने गाए हैं।

Hindi News / Entertainment / Bollywood / जब हनी सिंह की दिमागी हालत हो गई थी इतनी खराब! घरवालों को इस मशहूर एक्ट्रेस से मांगना पड़ा डॅाक्टर का पता…

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.