बॉलीवुड

बेटे संग तिरंगा फहराना शाहरुख खान के लिए बना मुसीबत, लोग बोले-‘ इससे बोलो ड्रग्स वाले हाथों से झंडा न छुए’

15 अगस्त को पूरे देश ने आजादी का अमृत महोत्सव धूम धाम से मनाया। इस जश्न में बॉलीवुड के कई सेलेब्स ने भी हिस्सा लिया। शाहरुख खान ने पत्नी गौरी और अपने दोनों बेटों के साथ झंडा फहराकर स्वतंत्रता दिवस मनाया। शाहरुख खान ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर वीडियो शेयर किया, लेकिन सराहना के बजाय इस पर उन्हें खूब खरी खोटी सुनने को मिली। किसी ने उनकी आने वाली फिल्म पर निशाना साधा तो किसी ने उनके बेटे को आड़े हाथ लिया।

Aug 17, 2022 / 12:46 pm

Shweta Bajpai

shahrukh khan hoisting tricolor

शाहरुख खान ने हाल ही में अपने घर ‘मन्नत’ की छत पर तिरंगा फहराया और आजादी के जश्न में शामिल हुए। इस दौरान उनके साथ उनके बेटे और उनकी पत्नी भी थीं। इसका वीडियो उन्होंने इंस्टा अकाउंट पर शेयर किया। इस वीडियो के साथ शाहरुख खान ने लिखा, ‘बच्चों को स्वतंत्रता सेनानियों द्वारा हमारे देश भारत के लिए दी गई शहादत का महत्व सिखा रहा हूं। अभी थोड़ा वक्त लगेगा, लेकिन छोटे बच्चे द्वारा झंडा फहराने से गर्व, प्यार और खुशी तुरंत महसूस की।’
उनका ये वीडियो मिनटों में वायरल हो गया। लोगों ने इसपर जमकर कमेंटबाजी की। जहां कुछ लोगों ने उनकी तारीफ की तो कुछ ने उन्हें खूब खरीखोटी सुनाई। उन्होंने किंग खान की आने वाली फिल्मों से लेकर उनके बच्चों तक को आड़े हाथ लिया।

एक यूजर ने शाहरुख खान की अपकमिंग मूवीज ‘पठान’ और ‘डंकी’ को लेकर निशाना साधा। उसने लिखा, ‘ये सब करने से पठान और डंकी हिट नहीं हो जाएगी।’

दूसरे ने लिखा ‘आर्यन को बोल ड्रग्स वाले हाथ से फ्लैग न टच करे।’
https://twitter.com/iamsrk/status/1558816378408378368?ref_src=twsrc%5Etfw
शाहरुख और उनके परिवार ने झंडा फहराते समय जूते पहने हुए थे, वहीं KGF स्टार और उनकी फैमिली नंगे पांव खड़ी थी। दोनों फोटो को मिलाकर एक कोलाज को शेयर करते हुए लोग शाहरुख खान पर निशाना साध रहे हैं।

वर्कफ्रंट की बात करें तो इन दिनों शाहरुख खान अपने अपकमिंग प्रोजेक्ट्स को लेकर बिजी चल रहे हैं। शाहरुख खान अपनी अपकमिंग फिल्म ‘पठान’ को लेकर चर्चा में हैं। ये फिल्म 25 जनवरी को 2023 में रिलीज होगी। इसके साथ ही उनके पास राजकुमार हिरानी की डंकी भी है, जिसकी शूटिंग लंदन में की जा रही है। वहीं तीसरी फिल्म की बात करें तो ये ‘जवान’ है। इस तीनों ही फिल्मों को लेकर किंग खान बिज चल रहे हैं।

Hindi News / Entertainment / Bollywood / बेटे संग तिरंगा फहराना शाहरुख खान के लिए बना मुसीबत, लोग बोले-‘ इससे बोलो ड्रग्स वाले हाथों से झंडा न छुए’

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.