बॉलीवुड

कैंसर के बीच हिना खान के इस वीडियो पर भड़के फैंस, बोले-अल्लाह ताला से डरो…

Hina Khan Instagram: हिना खान इस समय कैंसर से जूझ रही हैं। वहीं उनके एक वीडियो पर लोगों ने उन्हें बुरा भला कहना शुरू कर दिया है।

मुंबईJan 14, 2025 / 01:05 pm

Priyanka Dagar

Hina Khan Instagram

Hina Khan Breast Cancer: हिना खान के लिए इन दिनों उनके फैंस दुआ मांग रहे हैं। वह कैंसर के स्टेज 3 पर हैं। वह अपने ट्रीटमेंट और उसके साइड इफेक्ट की वजह से काफी परेशान हैं। कीमोथेरेपी की वजह से हिना खान के सिर के बाल से लेकर उनकी पलके तक सब झड़ गई हैं, लेकिन फिर भी एक्ट्रेस ने हार नहीं मानी हैं और वह टीवी पर नहीं ओटीटी पर वेब सीरीज में नजर आने वाली हैं। जिसका नाम ‘ग्रह लक्ष्मी’ है। अपने कैंसर और वेब सीरीज के लिए हिना हर दिन मस्जिद तो कभी मंदिर जाती नजर आ रही हैं। हाल ही में वह मुंबई के सिद्धिविनायक मंदिर में पहुंची थीं। हिना खान के साथ ही उनकी अपकमिंग वेब सीरीज के को-स्टार चंकी पांडे और दिब्येंदु भट्टाचार्य भी नजर आए। अब ऐसे में हिना खान को मंदिर में देख उनके मुस्लिम फैंस भड़के उठे हैं और एक्ट्रेस को बुरी तरह ट्रोल कर रहें हैं।

हिना खान मंदिर जाने की वजह से हुई ट्रेल (Hina Khan Video)

हिना खान का सिद्धिविनायक मंदिर से बाहर आते हुए वीडियो वायरल हो रहा है। उन्होंने नीली साड़ी पहनी हुई हैं। हिना मंदिर से बाहर आते समय काफी खुश नजर आ रही हैं। उन्होंने गले में मंदिर की चुनरी भी डाली हुई है और टीका भी लगाया हुआ है। इसी वीडियो पर उनके फैंस गुस्सा उतार रहे हैं। उनका कहना है कि वह एक मुस्लिम होकर मंदिर क्यों गई हैं? वहीं, कुछ लोग हिना को सपोर्ट कर रहे हैं। उनका कहना है कि हिना इस समय काफी दर्द में हैं और वह भगवान के पास अपनी वेब सीरीज और अपनी अच्छी सेहत के लिए गई हैं, तो उसमें क्या दिक्कत है।
यह भी पढ़ें

करिश्मा कपूर की बेटी समायरा हैं अपनी मांसी करीना से भी ज्यादा स्टाइलिश! फोटो पर आया फैंस का दिल

हिना खान को फैंस ने कहा अल्लाह ताला से डरो (Hina Khan Instagram)

सोशल मीडिया पर एक यूजर ने हिना को ट्रोल करते हुए लिखा, “सना खान को देखकर सीखो, अगर तुम अल्लाह के आगे सजदा करोगी तो वह सारी बीमारियां दूर करेगा। यह सब करके क्या मिलेगा? कलंक हो इस्लाम जैसे खूबसूरत मजहब पर।” दूसरे ने लिखा, “तौबा है।” तीसरे ने लिखा, “अल्लाह ताला से डरो।” चौथे ने लिखा, “तुम्हें अल्लाह से डर नहीं लगता।” वहीं, एक अन्य यूजर ने लिखा, “अल्लाह ने मौका दिया सुधर जाने का, लेकिन कुछ लोग अंधे हैं।”

संबंधित विषय:

Hindi News / Entertainment / Bollywood / कैंसर के बीच हिना खान के इस वीडियो पर भड़के फैंस, बोले-अल्लाह ताला से डरो…

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.