कैंसर से लड़ रही Hina Khan ने बयां किया अपना दर्द, वीडियो में बोलीं- आपको अंदाजा भी नहीं…
Hina Khan Latest Video: कैंसर से जूझ रही हिना खान का एक वीडियो सामने आया है। इसमें उन्होंने नम आंखों से अपने दर्द को बयां किया है। उन्होंने बताया उसे सुनकर उनके फैंस की आंखें भी नम हो गईं।
Hina Khan Breast Cancer: एक्ट्रेस हिना खान इन दिनों अपनी वेब सीरीज ‘गृह लक्ष्मी’ को लेकर सुर्खियों में बनी हुई हैं। वो इस सीरीज के प्रमोशन में जुटी हैं। इसी बीच उनका एक वीडियो सामने आया है। इसमें एक्ट्रेस ने कैंसर से हुए उन्हें दुख और दर्द को बयां किया है।
उन्होंने बताया उसे सुनकर उनके फैंस की आंखें भी नम हो गईं। उनके फैंस काफी परेशान हो रहे हैं और वो एक्ट्रेस को अपनी सेहत का भी ध्यान रखने की बातें कह रहे हैं।
हिना खान स्टेज 3 के ब्रेस्ट कैंसर से जूझ रही हैं। इसका इलाज तो चल रहा है, वो काफी हद तक ठीक हो गई हैं। मगर इसके चलते उनकी जिंदगी में काफी उथल-पुथल मच गई। एक्ट्रेस ने एक इंटरव्यू में इस बारे में बातें की हैं।
हिना खान कैंसर जर्नी
इस वीडियो में वो कहती हैं- ‘मैं आप सबको बताऊंगी कि मैंने क्या फेस किया, मेरे साथ क्या हुआ और मैंने कितना दर्द झेला। एक्ट्रेस ने कहा कि आपको अंदाजा भी नहीं है कि मेरे साथ क्या हुआ और मैंने उससे कैसे स्ट्रेंथ ली और कैसे लड़ाई की।’
हिना खान ने आगे कहा- ‘मेरे साथ इतना कुछ अच्छा हुआ तो मैंने नहीं बोला कि सिर्फ मैं ही क्यों? तो अब बुरा होने पर कैसे बोलूं। मैंने अपने आपसे बोला की मैं ठीक हूं। ऐसा करने से गुड सेल्स बैड सेल्स को खत्म कर देते हैं, क्योंकि उनमें जो ताकत है वो किसी में नहीं है।’
इस लेटेस्ट वीडियो में हिना खान ने कैंसर जर्नी और अपनी वेब सीरीज दोनों पर बातें की हैं। उनका ये वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। उनके फैंस कमेंट कर उनके लिए दुआएं मांग रहे हैं। साथ ही वो उनके लिए दुखी भी हो रहे हैं।