सोनम कपूर ने कर्मा और फादर्स डे वाले ट्वीट (Rocky reply to Sonam Kapoor) पर रॉकी ने वार करते हुए लिखा- तो हर कोई जो काबिल है और उसे भाई-भतीजावाद और विशेषाधिकारों की वजह से काम नहीं मिला वो अपने पिछले जन्म के कर्मों की वजह से ऐसा डिजर्व नहीं करते? इस लॉजिक से, मैं सोनम कपूर आपके अगले जन्म की कल्पना भी नहीं कर सकता! सम्मानपूर्वक मैम, मुझे आपके पिता का बैकग्राउंड देखने के बाद आपसे और अच्छे की उम्मीद थी।
रॉकी ने एक और ट्वीट (Rocky trolled Sonam Kapoor) कर लिखा- वैसे कॉस्मिक बैलेंस के इस पश्चिमी वर्जन के कारण ही देश में ताक़तवर और सम्पन्न लोग की वजह से ग़रीब रोड पर रह जाते हैं। अपनी ताकत के बल पर निर्दयता करने को आप कर्म का नाम देती हो। चलिए आपने सच्चाई स्वीकार तो की, इसके लिए आपकी तारीफ करता हूं और इज्जत भी।
बता दें कि नेपोटिज्म की की बहस शुरू होने के बाद तमाम बड़े सेलिब्रिटीज को सोशल मीडिया यूजर्स लताड़ लगा रहे हैं। करण जौहर से लेकर सभी स्टारकिड्स उनके निशाने पर हैं। कंगना रनौत (Kangana Ranaut) ने करण जौहर और उनके कैंप पर कई आरोप लगाए थे। इस ट्रोलिंग के चलते कई स्टार्स ने ट्विटर छोड़ भी दिया है तो वहीं कई ने अपने कमेंट सेक्शन (Celebs off comment section) को बंद कर दिया है।