हिमेश की पहली पत्नी का नाम कोमल है। हालांकि वह ज्यादा लाइलाइट में नहीं रहीं। कोमल कभी-कभार ही हिमेश संग लाइमलाइट में नजर आती थी। दोनों का एक बेटा स्वयम भी है। कोमल एक शांत स्वभाव की महिला हैं। हिमेश जब 21 साल के थे तब साल 1995 में उनकी शादी कोमल से हुई थी। काफी लंबे समय तक दोनों का रिश्ता चला लेकिन वर्ष 2016 में उन्होंने तलाक की अर्जी दी थी। वर्ष 2017 में दोनों ने आपसी सहमति से तलाक ले लिया।
हाल में गर्लफ्रेंड संग रचाई शादी:
हिमेश ने अपनी पहली पत्नी कोमल से 22 साल पुराना रिश्ता खत्म कर पिछले दिनों 11 मई को लॉन्ग टाइम गर्लफ्रेंड सोनिया कपूर से शादी रचा ली। सोनिया एक टीवी एक्ट्रेस हैं। इनकी शादी की तस्वीरें सोशल मीडिया पर काफी वायरल भी हुई। कहा तो जाता है कि हिमेश और कोमल की शादी टूटने की वजह सोनिया ही हैं। हालांकि हिमेश और सोनिया ने इस बात से इंकार किया है। वहीं कोमल ने कभी भी अपनी शादी टूटने के लिए सोनिया को जिम्मेदार नहीं ठहराया। उनका कहना था कि शादी सोनिया की वजह से नहीं टूटी।
एक ही बिल्डिंग में रहते हैं हिमेश—सोनिया और कोमल:
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार हिमेश-सोनिया और कोमल एक ही बिल्डिंग में रहते हैं। रिपोर्ट के अनुसार कोमल लोखंडवाला की एक बिल्डिंग में 36वें फ्लोर पर रहती हैं। उसी बिल्डिंग के 35वें फ्लोर पर हिमेश और सोनिया रहते हैं। बताया गया कि कोमल, हिमेश रेशमिया के माता-पिता के साथ रहती हैं।