कौन हैं सोनिया कपूर:
हिमेश की पत्नी सोनिया टेलीविजन की जानी मानी कलाकार है। उन्होंने कई टीवी सीरियल जैसे ‘किट्टी पार्टी’, ‘पिया का घर’, ‘आ गले लग जा’, ‘सती…सत्य की शक्ति’, ‘जय हनुमान’ , ‘कभी-कभी’ , ‘कुसुम’ , ‘कभी हां कभी ना’ , ‘जारा’ , ‘कैसा ये प्यार है’, ‘जुगनी चली जलंधर’, ‘नीली आंखें’, ‘लव यू जिंदगी’, ‘येस बॉस’ और ‘जय गणेश’ जैसे सीरियल्स में काम किया।
पहली बीवी को दे चुके हैं तलाक
हिमेश रेशमिया और उनकी पहली बीवी कोमल का रिश्ता 22 साल तक चला था इसके बाद दोनों के रिश्ते में खटास आ गई। दोनों ने 2016 में तलाक के लिए आवेदन किया था और बांद्रा परिवार विवाद अदालत ने जून 2017 में आधिकारिक रूप से तलाक की मंजूरी दे दी। कोमल से अधिकारिक रूप से तलाक लेने के बाद हिमेश टीवी एक्ट्रेस सोनिया कपूर के करीब आए।
हाल में इन जोड़ों ने रचाई शादी:
इस वेडिंग सीजन में अभी तक तीन सेलेब्रिटीज शादी के बंधन में बंध गए हैं। सोनम कपूर-आनंद आहूजा के बाद नेहा धूपिया ने एक्टर अंगद बेदी से शादी की। नेहा धूपिया और अगंद बेदी ने सोशल मीडिया पर अपनी शादी की घोषणा की थी। दोनों हनीमून मनाने भी निकल चुके है। इसके अलावा एक्टर शिव पंडित ने गर्लफ्रेंड अमेयरा पुनवानी से शादी की है। अनुष्का शर्मा ने शिव की शादी का खुलासा करते हुए उन्हें सोशल मीडिया पर बधाई दी थी।