हिमांशी खुराना (Himanshi Khurana) का कोरोना (Corona) टेस्ट नेगेटिव आया। हिमांशी की मैनेजर निधि ने अपने ट्विटर हैंडल के जरिए यह जानकारी फैंस को दी है। निधि ने हिमांशी की कोरोना रिपोर्ट शेयर करते हुए लिखा, ‘उनकी सेहत के प्रति आप सभी लोगों की प्रार्थना, प्यार और चिंता दिखाने के लिए धन्यवाद। हिमांशी खुराना का कोरोना टेस्ट नेगेटिव आया हैै। भगवान का शुक्र है।’ निधि के पोस्ट को हिमांशी खुराना ने रिट्वीट भी किया है। निधि के इस ट्वीट पर लोग खूब कमेंट कर रहे हैं और अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं।
शुक्रवार देर रात मुंबई के नानावटी हॉस्पिटल में भर्ती ऐश्वर्या राय और उनकी बेटी आराध्या को आइसोलेशन वार्ड वीआईपी विंग में शिफ्ट कर दिया गया है। इससे पहले उनके ससुर अमिताभ बच्चन और पति अभिषेक बच्चन का भी इसी अस्पताल में इलाज चल रहा है। खबरों के अनुसार अस्पताल लाते वक्त ऐश्वर्या को तेज और आराध्या को हल्का बुखार था। अब दोनों की हालत में सुधार बताया जा रहा है।