बॉलीवुड की खूबसूरत एक्ट्रेसेज में से एक जेबा बख्तियार का नाम सामने आते ही दिमाग में उनके फिल्म का गाना “मैं हूं खुशरंग हिना…” आता है।
आप सोंच रहे होंगे की हिना यानी जेबा राज कपूर की आखिरी हिरोइन कैसी हुई, तो आपको बताते हैं कि राज कपूर जेबा की फिल्म “हिना” को डायरेक्ट कर रहे थे जिसके दौरान उनकी अचानक मृत्यु हो गई। जिसके बाद रणधीर कपूर ने फिल्म के निर्देशन का कमाल संभाला।
पाकिस्तानी एक्ट्रेस जेबा मशहूर सिंगर अदनान सामी की पत्नी हैं हालांकि 1993 मे निकाह के बाद दोनों 1997 में अलग हो गए। जेबा एक बार तब सुर्खियों में आई जब उन्होनें बेटे अजान की कस्टडी के लिए अदनान को कोर्ट में खसिटा था।
जेबा ने हिना से बॉलीवुड में कदम रखा और साल 1991 में रिलीज यह फिल्म दर्शको को काफी पसंद भी आई जिसके बाद जेबा हिना के नाम से लोकप्रिय हुई।
एक्ट्रेस जेबा ने अपने फिल्मी करियर में “देशवासी”, “मोहब्बत की आरजू”, “स्टनमैंन”, “जय विक्रांता” जैसी फिल्में की हैं।