अभिषेक बच्चन को अपना दामाद बनानी चाहती थीं हेमा मालिनी, लेकिन बेटी ईशा देओल ने कर दिया साफ इंकार
क्या आप जानते हैं कि हेमा मालिनी अमिताभ बच्चन के बेटे अभिषेक बच्चन को अपना दामाद बनाना चाहती थीं लेकिन उनकी बेटी ईशा देओल ने इस रिश्ते से साफ इंकार कर दिया था।
नई दिल्ली। बॉलीवुड की ड्रीम गर्ल हेमा मालिनी अपने जमाने की टॉप एक्ट्रेस रही हैं। उन्होंने कई फिल्मों में काम किया है। अमिताभ बच्चन के साथ वह भी नजर आई हैं। दोनों की जोड़ी को बड़े पर्दे पर काफी पसंद किया गया। वहीं, फिल्म ‘बागबान’ में दोनों ने अपनी एक्टिंग से हर किसी का दिल जीत लिया। असल जिंदगी में भी दोनों काफी अच्छा बॉन्ड शेयर करते हैं। लेकिन क्या आप जानते हैं कि हेमा मालिनी अमिताभ बच्चन के बेटे अभिषेक बच्चन को अपना दामाद बनाना चाहती थीं लेकिन उनकी बेटी ईशा देओल ने इस रिश्ते से साफ इंकार कर दिया था।
हेमा मालिनी को अभिषेक बच्चन में वो सारी खूबियां दिखी थीं जो वो अपने दामाद में चाहती थीं। वह चाहती थीं कि उनकी बड़ी बेटी ईशा की शादी अभिषेक से हो जाए। ये किस्सा साल 2005 का है। जब अभिषेक बच्चन सिंगल थे। वहीं, ईशा देओल भी सिंगल थीं। हेमा मालिनी अपनी बेटी के लिए एक परफेक्ट हसबैंड की तलाश कर रही थीं। इस बारे में खुद ईशा देओल ने करण जौहर के शो में बात की थी।
ये भी पढ़ें: जब सलमान खान ने दीपिका पादुकोण के डिप्रेशन पर किया कॉमेंट, एक्ट्रेस ने ऐसे किया था पलटवार ईशा शाहिद कपूर के साथ शो में आई थीं। इस दौरान करण ने उनसे उनकी शादी को लेकर सवाल पूछा। उन्होंने कहा कि आपकी मां अभिषेक बच्चन जैसा दामादा चाहती हैं। इसपर आप क्या कहना चाहेंगी? इस पर ईशा ने हंसते हुए कहा, “मेरी मां सच में बहुत प्यारी हैं। अभिषेक बच्चन इस समय मोस्ट एलिजिबल बैचलर हैं, इसलिए मां ने अभिषेक का नाम ले लिया। मां चाहती हैं कि किसी अच्छे लाइफ पार्टनर के साथ अपना घर बसाऊं। उन्हें अभिषेक ही बेस्ट लगते हैं। लेकिन मैं उनसे शादी नहीं करना चाहती।” इसके बाद ईशा ने कहा कि वह अभिषेक को अपना बड़ा भाई मानती हैं।
ये भी पढ़ें: अपने बच्चों की इन गलतियों को बिल्कुल बर्दाश्त नहीं करती हैं माधुरी दीक्षित बता दें कि ईशा देओल ने साल 2012 में मशहूर बिजनेसमैन भरत तख्तानी से शादी की। दोनों एक-दूसरे को स्कूल के वक्त से जानते थे। बॉलीवुड डेब्यू करने के बाद ईशा ने भरत को डेट करना शुरू किया। कई साल डेट करने के बाद दोनों ने शादी कर ली। शादी के बाद ईशा ने दो बेटियों राध्या तख्तानी और मिराया तख्तानी को जन्म दिया।