ये बात उस वक्त की है जब हेमा मालिनी ने अपने करियर की शुरुआत की थी। वह फिल्म इंडस्ट्री में नई थीं। कुछ वक्त तक वह ऐसे घर में रहा करती थीं जो भुतहा था। उस घर में उन्हें रात को सोते वक्त ऐसा लगता था जैसे कोई उनका गला दबा रहा हो। इसका खुलासा खुद हेमा ने एक इंटरव्यू में किया था।
पान मसाला का एड करने पर अमिताभ बच्चन ने दी सफाई, बोले- पैसे मिलते हैं इसलिए सोचना पड़ता है हेमा मालिनी ने बताया, ‘ये बात उस वक्त की है जब मैंने बॉलीवुड में अपना करियर शुरू किया था। उन दिनों मैं फिल्म सौदागर की शूटिंग कर रही थी। हम अनंतस्वामी के घर से बांद्रा स्थित मानवेंद्र अपार्टमेंट्स में शिफ्ट हुए थे लेकिन वो फ़्लैट बहुत छोटा था जिसके बाद हम जुहू में 7वीं रोड पर स्थित एक बंगले में शिफ्ट हुए जो कि भुतहा था’। उस वक्त हेमा अपने माता-पिता के साथ रहती थीं। हेमा अपनी मां के साथ सोती थीं।
जब शाहरुख खान ने प्रियंका चोपड़ा को दिया था शादी का ऑफर, लेकिन एक्ट्रेस ने दिया ये जवाब इंटरव्यू में हेमा ने बताया, ‘मेरी मां को तो ठीक से नींद आ जाती थी लेकिन मुझे रात में ऐसा लगता था जैसे कोई मेरा गला दबा रहा हो। ऐसा अगर एक या दो बार हुआ होता तो हम नजरअंदाज कर देते। लेकिन बार-बार यही हो रहा था। जिसके बाद हमने वो घर छोड़कर अपना खुद का अपार्टमेंट खरीद लिया था’। हेमा ने बताया था कि उनकी मां रात को उन्हें तड़पते हुए देखती थीं और हैरान रह जाती थीं। उनकी मां को रात को अजीबो-गरीब एहसास होने लगे थे। जिसके बाद वो समझ गई थीं कि ये घर भुतहा है।