शादी के बाद हेमा-धर्मेंद्र ने नहीं बिताया ज्यादा वक्त
हेमा मालिनी ने स्पॉटबॉय से बातचीत में एक सवाल के जवाब में अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर कुछ राज खोले। हेमा से पूछा गया कि क्या वो अपनी लाइफ में कुछ ऐसा है जिसे बदलना चाहेंगी? जिसके जवाब में हेमा ने कहा कि मुझे नहीं लगता कि मैं कुछ भी बदलना चाहती हूं। मुझे शादी के बाद से धरम जी के साथ बहुत वक्त बिताने का मौका नहीं मिला। लेकिन ठीक है। हमने साथ में जो भी वक्त बिताया वो बहुत कीमती है। ये क्यों नहीं किया.. वो क्यों नहीं किया जैसी बातों पर मैंने ध्यान नहीं दिया। मैंने अपने प्यार करने वालों से शिकायत करने में समय बर्बाद नहीं किया।बता दें कि हेमा मालिनी और धर्मेंद्र ने साल 1979 में शादी की थी। दोनों को फिल्म शोले के दौरान प्यार हुआ था। हालांकि शादी के बाद हेमा मालिनी कभी धर्मेंद्र के घर नहीं गई। हाल ही में हेमा मालिनी के जन्मदिन पर उनकी बेटी ईशा ने उन्हें विश किया था। अगर वर्क फ्रंट की बात करें तो हेमा मालिनी आखिरी बार फिल्म शिमला मिर्च में दिखाई दी थीं। इस फिल्म मे उनके साथ राजकुमार रॉव और रकुल प्रीत सिंह भी नजर आए थे।