इंटरव्यू के दैरान हेमा ने धर्मेंद्र की तबीयत के बारे में बताते हुए कहा, ‘उन्हें डेंगु हुआ था, फिलहाल वो ठीक हैं। लेकिन उन्हें पैरों में बहुत दर्द होता है। मुझे लगता है कि हम बूढ़े होते जा रहे हैं।
बताते चलें बॉलीवुड के हीमैन कहे जाने वाले एक्टर धर्मेंद्र ने दो शादियां की हैं। उनकी पहली शादी 19 साल की उम्र में प्रकाश कौर से हुई थी। वहीं उन्होंने दूसरी शादी बॉलीवुड एक्ट्रेस हेमा मालिनी से की थी। दूसरी शादी के बाद भी धर्मेंद्र बिल्कुल नहीं बदले थे लेकिन उनके परिवार में कुछ मन मुटाव जरूर हुए थे।
धर्मेंद्र ने अपनी पहली पत्नी से तलाक लिए बगैर ही हेमा से शादी की थी। जिसके चलते हेमा को बहुत सी बातें सुनने को मिलने थी लेकिन इस बात से दोनों के जीवन को कोई फर्क नहीं पड़ा। दोनों आज भी खुशी से अपनी जिंदगी बिता रहे हैं। इस उम्र में भी दोनों एक दूसरे को प्यार करते हैं और एक दूसरे का बहुत ख्याल रखते हैं।