एक वक्त ऐसा भी था जब हेमा मालिनी की एक झलक पाने के लिए उनके फैंस पागल रहते थे. आज हम आपको उनके फैन से जुड़ा एक ऐसा ही किस्सा बताने जा रहे हैं, जो आपको हैरान कर देगा. ये किस्सा साल 1968 का है, जब हेमा मालिनी एक से एक फिल्में इंडस्ट्री को दे रही थीं और उनका करियर के पीक पर था. हेमा मालिनी की एक्टिंग से लेकर उनकी खूबसूरती के लाखों दीवाने हुआ करते थे. उन्हीं में उनका एस ऐसा भी दीवाना था जो उनकी एक झलक पाने के लिए पाकिस्तान से मुंबई आया था. वो शख्स हर रोज हेमा मालिनी के घर के बाहर बैठा करता था.
यह भी पढ़ें
‘3 बेटे, 2 बहू और बच्चे श्रीनगर आओ और तुम्हारी हत्या कर दी जाएगी’, The Kashmir Files के निर्देशक ने शेयर की धमकी भरी चिठ्ठी
ये सोच कर कि कभी न कभी तो हेमा मालिनी की एक झलक या उनसे मुलाकात तो जरूर होगी. ऐसे ही कई दिन बीत गए, लेकिन वो आदमी हेमा से मिल ही नहीं पाया. एक रात वो आदमी हेमा मालिनी के घर में घुस गया और घर में काम करने वाली महिला ने उसे देख कर शोर मचाना शुरू कर दिया, जिससे वो काफी डर गया. उस आदमी ने सोचा कि अब उनको पुलिस के हवाले कर दिया जाए गा और उसकी खूब पिटाई होगी, जिसके बाद उन शख्स नें घबरा कर टेबल पर पड़ा चाकू उसने उठा लिया. घर के नौकरों ने उस आदमी को पकड़ लिया. हेमा के पिता इस घटना से इतने घबरा गए कि उन्होंने पुलिस को फोन करना चाहा, लेकिन वो फोन तक पहुंच पाते उससे पहले ही उन्हें हॉर्ट अटैक आ गया. इसके बाद डॉक्टर को बुलाया गया लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी. हेमा मालिनी के पिता का निधन हो चुका था. इस घटना के बाद हेमा मालिनी को एहसास हुआ कि अगर ये घटना न हुई होती तो शायद पापा कुछ और दिन हमारे साथ रहते. पिता की मौत का हेमा पर इतना गहरा असर पड़ा कि वो कई सालों तक अपने आपको पिता के निधन का जिम्मेदार समझती रहीं.