scriptरैंप पर बेटी से कहीं ज्यादा खूबसूरत दिखीं हेमा मालिनी, ट्रेडिशनल लुक से किया सबको घायल | Patrika News
बॉलीवुड

रैंप पर बेटी से कहीं ज्यादा खूबसूरत दिखीं हेमा मालिनी, ट्रेडिशनल लुक से किया सबको घायल

रैंप पर बेटी से कहीं ज्यादा खूबसूरत दिखीं हेमा मालिनी, ट्रेडिशनल लुक से किया सबको घायल

Aug 28, 2018 / 10:29 am

Preeti Khushwaha

hema malini esha deol
1/5

बॉलीवुड की ड्रीमगर्ल हेमा मालिनी लंबे समय के बाद रैंप पर वॉक करती नजर आईं हैं। वह लैक्मे फैशन वीक में रैंप पर अपनी बेटी ईशा देओल के साथ जलवे बिखेरती दिखीं।

hema malini esha deol
2/5

दोनों के ट्रेडिशनल लुक ने सबका दिल जीत लिया। रैंप पर हेमा मालिनी का अंदाज देखने लायक था।

hema malini esha deol
3/5

हेमा मालिनी और ईशा देओल ने डिजाइनर संजुक्त दत्ता की डिजाइन की हुई ड्रेस पहनी थी। दोनों शो स्टॉपर बनीं।

hema malini esha deol
4/5

चटक रंग की साड़ी के साथ हेमा ने बड़ी सी बिंदी, गजरा, चूड़‍ियों और ट्रेडिशनल ज्वैलरी पहनी हुई थी। वहीं ईशा ने ऑफ व्हाइट सिल्क स्टाइल लहंगा पहना हुआ था।

hema malini esha deol
5/5

ईशा ने इंस्टाग्राम पर मां हेमा मालिनी के साथ एक तस्वीर शेयर करते हुए लिखा, "रैंप पर मेरी सबसे कंफर्टेबल पार्टनर मेरी मां के साथ कैट वॉक."

Hindi News / Photo Gallery / Entertainment / Bollywood / रैंप पर बेटी से कहीं ज्यादा खूबसूरत दिखीं हेमा मालिनी, ट्रेडिशनल लुक से किया सबको घायल

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.