हेमा मालिनी ने किया धर्मेंद्र को एनिवर्सरी विश (Hema Malini And Dharmendra Anniversary) हेमा मालिनी और धर्मेंद्र की शादी 2 मई 1980 को हुई थी। धर्मेंद्र ने पहली पत्नी के होते हुए एक्ट्रेस से दूसरी शादी की थी। दोनों की शादी को 44 साल पूरे हो गए हैं। हेमा मालिनी ने धर्मेंद्र को एनिवर्सरी विश करते हुए वीडियो शेयर किया और लिखा, “आज हमारी शादी की सालगिरह है, 44 साल का साथ, 2 खूबसूरत लड़कियां, प्यारे बच्चे हमारे आसपास हैं और हमें अपने प्यार से डुबो रहे हैं। हमारे प्रशंसक और उनकी असीम प्रशंसा, मैं जीवन से और क्या मांग सकती हूं? खुशी के इस उपहार के लिए सर्वशक्तिमान के प्रति हमारा शाश्वत आभार।”
यह भी पढ़ें