धर्मेन्द्र और हेमा मालिनी यूं बने हमसफर
हेमा मालिनी ने साल 1979 में धर्मेन्द्र से शादी की थी जबकि वे पहले से ही शादीशुदा थे। इससे पहले धर्मेन्द्र ने 1954 में प्रकाश कौर से शादी की थी। हेमा से शादी से करने से पहले धर्मेन्द्र ने अपनी पहली पत्नी को तलाक नहीं दिया था। पहले बच्चे भी पिता की शादी से खुश नहीं थे। खबरें यहां तक आई कि सनी ने हेमा मालिनी पर चाकू से हमला किया था। हेमा और धर्मेंद्र की शादी के बाद से यह सवाल उठने लगा कि आखिर हेमा का अपने सौतेले बच्चों से कैसा रिश्ता है। लेकिन के साथ सबकुछ ठीक होता चला गया।
सनी से रिश्तों पर की थी खुलकर बात
साल 2017 में हेमा मालिनी ने अपनी बायोग्राफी ‘Hema Malini: Beyond the Dream Girl’ लॉन्च की थी, जिसे राम कमल मुखर्जी ने लिखा था। इस दौरान उन्होंने एक इवेंट में सनी देओल से अपने रिश्तों पर खुलकर बात भी की थी। हेमा ने बताया,’ हर कोई सोचता है कि मेरे सनी से कैसे रिश्ते हैं। लेकिन हमारे रिश्ते खूबसूरत और अच्छे है। जब भी जरूरत होती है सनी अपने पिता धर्मेन्द्र के साथ मौजूद रहते हैं। मेरे एक्सिडेंट के समय भी वो साथ थे। उस वक्त मेरे से मिलने वाले वो पहले शख्स थे। उन्होंने पूरी इन्क्वायरी भी की थी कि टांके लगाने वाला डॉक्टर सही भी या नहीं।’