बॉलीवुड

शादीशुदा एक्टर संग की शादी, 75 हजार थी ब्लॉकबस्टर फिल्म की फीस, जानें कौन है ये फेमस एक्ट्रेस

Birthday Special: फेमस एक्ट्रेस ने एक पहले से शादी हो चुके एक्टर से शादी की थी। कपल की दो बेटियां हैं जिसमे से एक का तलाक हो चुका है।

मुंबईOct 16, 2024 / 08:31 am

Priyanka Dagar

Hema Malini Birthday

Birthday Special: बॉलीवुड एक्ट्रेस आज अपना 76वां जन्मदिन मना रही हैं। उनके पर्सनल लाइफ भी एक फिल्मी कहानी जैसी रही है, जिसके पीछे आधे से ज्यादा बॉलीवुड स्टार्स पागल थे वह एक शादीशुदा एक्टर और 2 बच्चों के पिता को अपना दिल दे बैठी थीं। उन्होंने दुनिया का परवाह न करते हुए उस एक्टर से शादी कर ली। इसके बाद लोगों ने उन्हें एक घर तोड़ने वाली औरत तक कहा, लेकिन उनका प्यार इतना मजबूत था कि वह चट्टान की तरह खड़ा रहा। हम बात कर रहे हैं फेमस एक्ट्रेस और मथुरा की सांसद हेमा मालिनी की। जिन्होंने शादीशुदा धर्मेंद्र से दूसरी शादी की थी। आज उनके बर्थडे पर आइये जानते हैं कुछ दिलचस्प बातें जो शायद ही जानते होंगे आप…

हेमा मालिनी आज मना रही अपना 76वां जन्मदिन (Hema Malini Birthday)

हेमा मालिनी का जन्म 16 अक्टूबर 1948 को अम्मंकुदी तमिलनाडु में हुआ था। हेमा मालिनी को फिल्म इंडस्ट्री की ड्रीम गर्ल कहा जाता है। उनकी खूबसूरती हो या एक्टिंग हर चीज की दुनिया दीवानी है। ऐसे ही धर्मेंद्र भी इस लिस्ट में शामिल हो गए। कहा जाता है कि साल 1970 में आई फिल्म ‘तुम हसीन मैं जवान’ के सेट पर दोनों की मुलाकात हुई थी। इस फ़िल्म में दोनों ने लीड रोल निभाई था और शूटिंग के दौरान ही दोनों के बीच नजदीकियां बढ़ने लगीं और एक पहले से शादीशुदा और दो बच्चों ने पिता धर्मेंद्र को हेमा मालिनी से सच्चा प्यार हो गया। वह उनके बिना रहने की सोच भी नहीं सकते थे और यही वजह है कि उन्होंने हेमा मालिनी से शादी कर ली। इसके बाद उनका परिवार इसके खिलाफ हो गया, पर धर्मेंद्र ने कभी हेमा मालिनी का साथ नहीं छोड़ा। फिर धर्मेंद्र और हेमा मालिनी की 2 बेटियां हुई एक्ट्रेस ईशा देओल और अहाना देओल। ईशा देओल का हाल ही में तलाक हुआ है और वह अपनी मां के साथ अपने बच्चों के साथ रहती है।
यह भी पढ़ें

नताशा से शादी पर Elvish Yadav ने दिया बड़ा बयान, बोले- फ्री में इतना…

हेमा मालिनी को फिल्म शोले में मिली थी कम फीस

वहीं, अगर हेमा मालिनी के फिल्मी सफर की बात करें तो उन्होंने 14 साल की उम्र से ही बॉलीवुड में काम करना शुरू कर दिया था। उनके घर के बाहर निर्माताओं की लाइन लगी रहती थी। हेमा मालिनी को याद भी उनकी यादगार फिल्म शोले की बसंती के रूप में याद जाना जाता है। हेमा मालिनी के साथ इस फिल्म में उनके पति धर्मेंद्र, अमिताभ बच्चन और जया बच्चन थे। इस फिल्म में हेमा मालिनी को 75 हजार रुपए फीस मिली थी और इस फिल्म ने ताबड़तोड़ कमाई कर बड़े-बड़े रिकॉर्ड ध्वस्त किए थे।

संबंधित विषय:

Hindi News / Entertainment / Bollywood / शादीशुदा एक्टर संग की शादी, 75 हजार थी ब्लॉकबस्टर फिल्म की फीस, जानें कौन है ये फेमस एक्ट्रेस

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.