जी हां… हेमा और उनकी दोनों बेटी ईशा और अहाना अपने पिता धर्मेंद्र के घर नहीं जा सकती थीं। लेकिन साल 2015 में ईशा ने धर्मेंद्र के परिवार एक एक सदस्य की मदद से यह परंपरा तोड़ दी। हेमा का बंगला आदित्य धर्मेंद्र के 11th रोड हाउस से 5 मिनट की दूरी पर है। लेकिन उनकी बेटी ईशा को वहां तक पहुंचने में करीब 34 साल लग गए। ईशा का जन्म 1981 में हुआ था और वो अपने पापा के घर 2015 में गईं।
दरअसल, हेमा ने धर्मेंद्र से शादी जरूर की थी, लेकिन वे उनकी दूसरी फैमिली को डिस्टर्ब नहीं करना चाहती थीं। बुक में यह भी लिखा है कि हेमा का बंगला आदित्य धर्मेंद्र के 11th रोड हाउस से 5 मिनट की दूरी पर है। लेकिन उनकी बेटी ईशा को वहां तक पहुंचने में करीब 34 साल लग गए। ईशा का जन्म 1981 में हुआ था और वो अपने पापा के घर 2015 में गईं। सूत्रों के मुताबिक, 2015 में धर्मेंद्र के भाई और अभय देओल के पिता अजीत देओल की तबीयत बेहद खराब हो गई थी। ईशा उनसे मिलना चाहती थीं क्योंकि वह अहाना और उन्हें बेहद चाहते थे।
यह भी पढ़ें