scriptक्या आप जानते हैं कि हेमा मालिनी और उनकी बेटियों की धर्मेंद्र के घर थी ‘नो एंट्री’ | hema malini and her daughters have no entry in dharmendra house | Patrika News
बॉलीवुड

क्या आप जानते हैं कि हेमा मालिनी और उनकी बेटियों की धर्मेंद्र के घर थी ‘नो एंट्री’

क्या आप यह बात जानते हैं कि धर्मेंद्र की दूसरी शादी के बाद हेमा और उनकी बेटियों को धर्मेंद्र के घर में एंट्री की इजाजत नहीं थी।

Feb 25, 2022 / 10:31 pm

Sneha Patsariya

esha-deol
बॉलीवुड की मशहूर देओल फैमिली काफी सुर्खियों में रही हैं। कहने को ये फैमिली काफी बड़ी हैं। धर्मेंद्र ने दो शादियां की। पहली शादी प्रकाश कौर से की थी जिसे उन्हें 4 बच्चें है। सनी देओल, बॉबी देओल, विजेता देओल और अजेता देओल है। वहीं दूसरी शादी एक्ट्रेस हेमा मालिनी से रचाई थी जिनसे उन्हें दो बेटियां है जिनका नाम है ईशा देओल और अहाना देओल। धर्मेंद्र के लिए उनके सभी छह बच्चे एक समान हैं। वह सभी को एक-जैसा ही प्यार देते हैं। लेकिन क्या आप यह बात जानते हैं कि धर्मेंद्र की दूसरी शादी के बाद हेमा और उनकी बेटियों को धर्मेंद्र के घर में एंट्री की इजाजत नहीं थी।
जी हां… हेमा और उनकी दोनों बेटी ईशा और अहाना अपने पिता धर्मेंद्र के घर नहीं जा सकती थीं। लेकिन साल 2015 में ईशा ने धर्मेंद्र के परिवार एक एक सदस्य की मदद से यह परंपरा तोड़ दी। हेमा का बंगला आदित्य धर्मेंद्र के 11th रोड हाउस से 5 मिनट की दूरी पर है। लेकिन उनकी बेटी ईशा को वहां तक पहुंचने में करीब 34 साल लग गए। ईशा का जन्म 1981 में हुआ था और वो अपने पापा के घर 2015 में गईं।
esha.jpg
दरअसल, हेमा ने धर्मेंद्र से शादी जरूर की थी, लेकिन वे उनकी दूसरी फैमिली को डिस्टर्ब नहीं करना चाहती थीं। बुक में यह भी लिखा है कि हेमा का बंगला आदित्य धर्मेंद्र के 11th रोड हाउस से 5 मिनट की दूरी पर है। लेकिन उनकी बेटी ईशा को वहां तक पहुंचने में करीब 34 साल लग गए। ईशा का जन्म 1981 में हुआ था और वो अपने पापा के घर 2015 में गईं। सूत्रों के मुताबिक, 2015 में धर्मेंद्र के भाई और अभय देओल के पिता अजीत देओल की तबीयत बेहद खराब हो गई थी। ईशा उनसे मिलना चाहती थीं क्योंकि वह अहाना और उन्हें बेहद चाहते थे।
यह भी पढ़ें

पति रितेश को याद कर इमोशनल हो गईं राखी सावंत, सोशल मीडिया पर शेयर किया इमोशनल पोस्ट

77567097.jpg
अजीत देओल अस्पताल में भी भर्ती नहीं थे कि ईशा उनसे वहां जाकर मिल लेतीं। ऐसे में उन्होंने अपने सौतेले भाई सनी देओल को फोन लगाया। सनी ने ईशा को घर ले जाकर अजीत देओल से मुलाकात करवा दी। इस दौरान ईशा पहली बार धर्मेंद्र की पहली वाइफ प्रकाश कौर से भी मिलीं। ईशा ने जब उनके पैर छुए तो उन्होंने ईशा को ढेर सारा आशीर्वाद दिया। इसके बाद ईशा वहां से अपने घर की ओर निकल गईं। कुछ महीनों की बीमारी के बाद 23 अक्टूबर 2015 को अजीत सिंह देओल का निधन हो गया।

Hindi News / Entertainment / Bollywood / क्या आप जानते हैं कि हेमा मालिनी और उनकी बेटियों की धर्मेंद्र के घर थी ‘नो एंट्री’

ट्रेंडिंग वीडियो