बॉलीवुड

बॉलीवुड के इन 5 चाइल्ड आर्टिस्ट ने फिल्मों में दी बड़े लीड स्टार्स को मात, एक की फीस है लाखों में…

Harshaali Malhotra जल्द अपनी अपकमिंग फिल्म ‘नास्तिक’ में नजर आने वाली हैं।

Jun 03, 2019 / 04:25 pm

Preeti Khushwaha

Harshaali Malhotra

बॉलीवुड दबंग सलमान खान की मुन्नी यानी Harshaali Malhotra का आज जन्मदिन है। आज वह अपना 11वां बर्थडे सेलिब्रट कर रही हैं। हर्षाली ने बतौरा चाइल्ड आर्टिस्ट सलमान खान की मूवी ‘बजरंगी भाईजान’ में नजर आई थीं। इसमें उन्होंने ‘मुन्नी’ नाम का किरदार निभाया था। हर्षाली का जन्म 3 जून, 2008 को मुंबई में हुआ था। हर्षाली की अपकमिंग फिल्म की बात करें तो वह ‘नास्तिक’ में नजर आने वाली हैं। हर्षाली ही नहीं कई और ऐसे बाल कलाकार हैं जिन्होंने अपनी एक्टिंग के दम पर फिल्म के हीरो तक को मात दी है। आज हम आपको ऐसे ही 5 चाइल्ड आर्टिस्ट के बारे में बताने जा रहे हैं…

दर्शील सफारी:
‘तारे जमीन पर’ जैसी सुपरहिट फिल्म से अपने कॅरियर की शुरुआत करने वाले चाइल्ड एक्टर Darsheel Safary काफी चर्चा में आए थे। इसके अलावा वह फिल्म ‘प्रेम रतन धन पायो’ में एक्टर नील नितिन मुकेश का चाइल्ड रोल निभाया था। खबरों की मानें तो इस मूवी के लिए दर्शील को प्रतिदिन के हिसाब से 30 हजार रुपये फीस दी गई थी।

 

Harsh Mayar

हर्ष मायर:
फिल्म ‘आई एम कलाम’ में छोटू का किरदार करने वाले चाइल्ड एक्टर harsh mayar को फिल्म के लिए 21 दिन काम करना पड़ा। जिसके लिए उन्हें फीस में एक लाख रुपये की राशि दी गई।

 

Sara Arjun

सारा अर्जुन:
एक्ट्रेस ऐश्वर्या राय की फिल्म ‘जज्बा’ में उनके साथ चाइल्ड एक्ट्रेस सारा अर्जुन ( Sara Arjun ) नजर आई थीं। सूत्रों के मुताबिक, उन्होंने फिल्म के लिए मोटी फीस वसूली थी।

 

Diya Chalwad

दिया चलवाड:
सलमान खान की फिल्म ‘किक’ और जॉन अब्राह्म की फिल्म ‘रॉकी हैंडसम’ में दिखाई देने वालीं चाइल्ड एक्ट्रेस दिया चलवाड ( Diya Chalwad ) प्रतिदिन 25 हजार रुपये फीस दी गई।

Hindi News / Entertainment / Bollywood / बॉलीवुड के इन 5 चाइल्ड आर्टिस्ट ने फिल्मों में दी बड़े लीड स्टार्स को मात, एक की फीस है लाखों में…

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.