करीना कपूर खान ने बताया कि हॉलीवुड में उन्हें प्रभावित करने वाले अभिनेता और कोई नहीं बल्कि एडम ड्राइवर हैं। जिससे वह बहुत प्यार करती हैं। वह उन्हें पसंद हैं।
एडम ड्राइवर ने 2010 में ‘मिसेज वॉरेन प्रोफेशन’ से ब्रॉडवे में शुरुआत की और बाद में ‘मैन एंड बॉय’ में दिखाई दिए। उन्होंने 2012 में ‘लिंकन’ में सहायक भूमिकाओं में अपने फिल्मी करियर की शुरुआत की और उन्हें ‘फ्रांसिस हा’ और ‘इनसाइड लेलेविन डेविस’ में भी देखा गया। उन्होंने माइकल मान की बायोपिक ‘फेरारी’ में एंज़ो फेरारी का किरदार निभाया था।
कौन हैं एडम ड्राइवर?
एडम ड्राइवर चर्चित अमेरिकी अभिनेता हैं जो ऑस्कर विजेता भी हैं। ड्राइवर 3 स्टार वार्स सीक्वल फिल्मों में बेन सोलो / काइलो रेन की भूमिका निभाने के लिए प्रसिद्ध हैं।एडम ड्राइवर ने 2010 में ‘मिसेज वॉरेन प्रोफेशन’ से ब्रॉडवे में शुरुआत की और बाद में ‘मैन एंड बॉय’ में दिखाई दिए। उन्होंने 2012 में ‘लिंकन’ में सहायक भूमिकाओं में अपने फिल्मी करियर की शुरुआत की और उन्हें ‘फ्रांसिस हा’ और ‘इनसाइड लेलेविन डेविस’ में भी देखा गया। उन्होंने माइकल मान की बायोपिक ‘फेरारी’ में एंज़ो फेरारी का किरदार निभाया था।
ये भी पढ़ें: Phalodi Satta Bazar के आगे सभी एजेंसियों के Exit Poll हुए धराशायी! भविष्यवाणी में किया बड़ा उलटफेर