हार्दिक पांड्या ने कब दिया था बयान?
रिपोर्ट्स के मुताबिक, हार्दिक पांड्या ने यह बयान टॉक शो ब्रेकफास्ट विद चैंपियंस में दिया था। उस दौरान उन्होंने कहा था, “मेरी हर संपत्ति, कार से लेकर घर तक, सब कुछ मेरी मां के नाम पर रजिस्टर्ड है। मैं फ्यूचर में इसे किसी और को नहीं देना चाहता हूं।” यह भी पढ़ें
हार्दिक पांड्या- नताशा के अनबन की खबरों के बीच इस एक्ट्रेस का नाम आया सामने, मशहूर है क्रिकेटर की लव स्टोरी
आज क्यों वायरल हो रहा हार्दिक पांड्या का यह बयान?
सोशल मीडिया पर ऐसी खबरें आ रही है कि अगर हार्दिक पांड्या और नताशा का तलाक होता है तो कंपनसेशन के तौर पर नताशा हार्दिक की प्रॉपर्टी का 70 प्रतिशत हिस्सा ले सकती हैं। यही वजह है कि हार्दिक पांड्या का यह पुराना बयान अब वायरल हो रहा है। यह भी पढ़ें