बॉलीवुड

नताशा से तलाक के बाद हार्दिक पांड्या ने पहले जन्मदिन पर कही बड़ी बात, बोले- गलतियों से…

Hardik Pandya Natasa: हार्दिक पांड्या ने अपनी पत्नी नताशा से तलाक के बाद पहला जन्मदिन मनाया है। इसी के साथ उन्होंने बड़ी बात कही है।

मुंबईOct 13, 2024 / 01:33 pm

Gausiya Bano

हार्दिक पांड्या और नताशा स्टेनकोविक

Hardik Pandya Natasa: नताशा स्टेनकोविक और हार्दिक पांड्या के तलाक के बाद बीते 11 अक्टूबर को क्रिकेटर ने अपना पहला जन्मदिन मनाया है। बर्थडे मनाते हुए हार्दिक पांड्या ने तस्वीरें भी शेयर की है। इसी के साथ उन्होंने उनकी लाइफ में आए उतार-चढ़ाव के बारे में एक नोट शेयर करते हुए बड़ी बात बोली है।

हार्दिक पांड्या का पोस्ट

तलाक के बाद हार्दिक पांड्या का यह पहला जन्मदिन था, जिसे उन्होंने अपनी पत्नी और बेटे के बगैर ही सेलिब्रेट किया। उन्होंने बर्थडे सेलिब्रेशन की तस्वीरें भी शेयर करते हुए एक नोट लिखा। इसमें उन्होंने पॉजिटिविटी के साथ जीवन को अपनाने की अपनी उत्सुकता जाहिर की है। हार्दिक पांड्या ने लिखा, “यह साल उतार-चढ़ाव से भरा था। बर्थडे चिंतन करने का समय होता है, साथ ही सकारात्मकता और महत्वाकांक्षा के साथ आगे देखने का भी। मुझे मिलने वाले सभी आशीर्वादों के लिए आभारी हूं और गलतियों से सीखने का दृढ़ संकल्प हूं। आपकी सभी शुभकामनाओं के लिए धन्यवाद, मैं इस नए साल में नई प्रेरणा और ढेर सारे प्यार के साथ आगे बढ़ रहा हूं।”
यह भी पढ़ें

अनिल कपूर की वजह से बेटी सोनम कपूर के हाथ से निकली थी कई फिल्में, Salman Khan भी नहीं करना चाहते थे काम

नताशा और एल्विश का वीडियो भी हो रहा वायरल

हार्दिक पांड्या के जन्मदिन के एक दिन पहले ही नताशा और एल्विश यादव का एक वीडियो भी सामने आया था, जिसमें दोनों एक-दूसरे में खोए हुए नजर आ रहे थे। इसके बाद नताशा और एल्विश एक साथ कार में बैठकर एक इवेंट पर भी पहुंचे थे। दोनों आए तो साथ में थे, लेकिन कार से उतरते ही दोनों ने अलग-अलग रास्ता चुन लिया। पैप्स के सामने दोनों एक साथ फोटो के लिए नहीं आए। एल्विश और नताशा को यूं साथ देखकर सोशल मीडिया यूजर्स भी कई रिएक्शन दे रहे हैं। कोई कह रहा है कि वर्ल्ड कप विनर से सीधा बिग बॉस विनर, तो कुछ बोल रहे हैं कि लगता है एल्विश की दुल्हनिया नताशा बनेंगी।

संबंधित विषय:

Hindi News / Entertainment / Bollywood / नताशा से तलाक के बाद हार्दिक पांड्या ने पहले जन्मदिन पर कही बड़ी बात, बोले- गलतियों से…

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.