बॉलीवुड

हार्दिक पांड्या हुए इमोशनल, नताशा से तलाक के 75 दिन बाद बेटे अगस्त्य से की दूसरी मुलाकात

Hardik Pandya Natasa Divorce: हार्दिक पांड्या और नताशा स्टैनकोविक के बीच तलाक के 75 दिन बाद क्रिकेटर ने बेटे अगस्त्य से दूसरी बार मुलाकात की है। बेटे से मिलते हुए हार्दिक ने फोटोज भी शेयर की है।

मुंबईOct 03, 2024 / 04:48 pm

Gausiya Bano

हार्दिक पांड्या और अगस्त्य पांड्या

Hardik Pandya Natasa Divorce: हार्दिक पांड्या और नताशा की राहें अलग हो चुकी हैं। दोनों ने 18 जुलाई, 2024 को ऑफिशियल बयान जारी कर अपने तलाक की जानकारी दी थी। अब दोनों अपनी- अपनी लाइफ एन्जॉय कर रहे हैं। हार्दिक और नताशा को अलग हुए 75 दिन हो गए हैं, जिसके बाद अब हार्दिक ने अपने बेटे अगस्त्य के साथ दूसरी मुलाकात की है। बेटे से मिलकर क्रिकेटर काफी इमोशनल हो गए। उन्होंने अगस्त्य के साथ अपनी तस्वीरें भी सोशल मीडिया पर शेयर की है। इसके साथ हार्दिक ने जो कैप्शन लिखा वह जानकर आपकी भी आंखें नम हो जाएंगी।

हार्दिक पांड्या ने बेटे अगस्त्य से मुलाकात कर कही ये बात

हार्दिक पांड्या ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर बेटे अगस्त्य संग फोटोज शेयर की है। इन फोटोज को शेयर करते हुए क्रिकेटर ने कैप्शन में लिखा कि माय बिगेस्ट मोटिवेशन यानी मेरी सबसे बड़ी प्रेरणा। हार्दिक पांड्या के इस पोस्ट पर उनकी मां नलिनी पांड्या ने भी अगस्त्य के लिए हार्ट इमोजी बनाकर शेयर की है।
यह भी पढ़ें

बाल-बाल बचीं Hina Khan, कैंसर से जूझ रहीं एक्ट्रेस को लड़खड़ाते देख फैंस को हुई हेल्थ की चिंता


तलाक के बाद नताशा बेटे अगस्त्य को साथ लेकर अपने घर सर्बिया में चली गई थीं। ऐसे में हार्दिक अब रोजाना अपने बेटे से नहीं मिल पाते। वह समय-समय पर ही अगस्त्य से मिल पाते हैं। अपने बेटे से दूर रहना हार्दिक के लिए भी काफी मुश्किल है। ऐसे में सोशल मीडिया यूजर्स का कहना है कि एक बाप के लिए बेटे से अलग रहना काफी इमोनशल है। दूसरे यूजर ने लिखा, ‘लव यू हार्दिक सर जी।’

संबंधित विषय:

Hindi News / Entertainment / Bollywood / हार्दिक पांड्या हुए इमोशनल, नताशा से तलाक के 75 दिन बाद बेटे अगस्त्य से की दूसरी मुलाकात

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.