हार्दिक पांड्या ने बेटे अगस्त्य से मुलाकात कर कही ये बात
हार्दिक पांड्या ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर बेटे अगस्त्य संग फोटोज शेयर की है। इन फोटोज को शेयर करते हुए क्रिकेटर ने कैप्शन में लिखा कि माय बिगेस्ट मोटिवेशन यानी मेरी सबसे बड़ी प्रेरणा। हार्दिक पांड्या के इस पोस्ट पर उनकी मां नलिनी पांड्या ने भी अगस्त्य के लिए हार्ट इमोजी बनाकर शेयर की है। यह भी पढ़ें
बाल-बाल बचीं Hina Khan, कैंसर से जूझ रहीं एक्ट्रेस को लड़खड़ाते देख फैंस को हुई हेल्थ की चिंता
तलाक के बाद नताशा बेटे अगस्त्य को साथ लेकर अपने घर सर्बिया में चली गई थीं। ऐसे में हार्दिक अब रोजाना अपने बेटे से नहीं मिल पाते। वह समय-समय पर ही अगस्त्य से मिल पाते हैं। अपने बेटे से दूर रहना हार्दिक के लिए भी काफी मुश्किल है। ऐसे में सोशल मीडिया यूजर्स का कहना है कि एक बाप के लिए बेटे से अलग रहना काफी इमोनशल है। दूसरे यूजर ने लिखा, ‘लव यू हार्दिक सर जी।’