आमिर के लुक ने जीता दिल गाने में आमिर खान और एली एवराम की जोड़ी काफी शानदार लग रही है। दोनों के बीच एक रोमांटिक कैमिस्ट्री देखने को मिल रही है। वहीं, आमिर का लुक भी स्टनिंग लग रहा है। लोग कमेंट कर आमिर की जमकर तारीफ कर रहे हैं। यूजर्स का कहना है कि वो अपनी उम्र से काफी यंग दिख रहे हैं। गाने में आमिर के लुक की बात करें तो उन्होंने ब्लू जैकेट, शर्ट और ब्राउन ट्राउजर में नजर आ रहे हैं। वहीं, एली ने शिमरी ड्रेस पहनी हुई है, जिसमें वह काफी हॉट लग रही हैं। एली के साथ आमिर की जोड़ी खूब जच रही है।
यह भी पढ़ें
Saina Trailer: वुमेन्स डे पर साइना नेहवाल की बायोपिक के ट्रेलर ने दिया खास मैसेज, परिणीति चोपड़ा की एक्टिंग के कायल हुए फैंस
विशाल ददलानी ने दी अपनी आवाज ‘हरफन मौला’ गाने का तीन दिन पहले टीजर रिलीज हुआ था। जिसे लोगों ने काफी पसंद किया था। गाने को अमिताभ भट्टाचार्य ने लिखा है। वहीं, विशाल ददलानी और जारा खान ने गाने को अपनी आवाज दी है। ‘हरफन मौला’ गाना फिल्म ‘कोई ना जाने’ का है। इस फिल्म को उनके दोस्त अमीन हाजी डायरेक्ट कर रहे हैं। इस फिल्म से अमीन डायरेक्शन की दुनिया में कदम रख रहे हैं। यह भी पढ़ें