कहानी
मुदस्सर अजीज की इस फिल्म में हैप्पी एक बार फिर से भाग चुकी है। लेकिन इस बार हैप्पी पाकिस्तान नहीं बल्कि चीन भाग गई है। मूवी में सबसे बड़ा ट्वीस्ट यह है कि इस बार एक नहीं बल्कि दो हैप्पी है। फिल्म की कहानी शुरू होती है चीन के एयरपोर्ट से जहां सोनाक्षी सिन्हा यानी कि फिल्म की दूसरी हैप्पी चीन की एक यूनिवर्सिटी में प्रोफेसर के तौर पर नियुक्त हो चुकी हैं। वहीं डायना पेंटी यानी की पहली हैप्पी अपने पति गुड्डू (अली फजल) के साथ चीन में एक म्यूजिक प्रोगाम में पहुंचती हैं। पहुचने से पहले ही चीन में कुछ लोग पहली हैप्पी को किडनैप करने के लिए तैयार रहते हैं लेकिन वो गलत हैप्पी को किडनैप कर लेते हैं और फिर असल हैप्पी को किडनैप करने के लिए चाइनीज किडनैपर भारत से घोड़ी चढ़ रहे दमन सिंह बग्गा ( जिमी शेरगिल) और पाकिस्तान में अपनी रिटारमेंट पार्टी मना रहें अफरीदी (पीयूष मिश्रा) को किडनेप कर लेते हैं और फिर वहीं से शुरू होती है फिल्म में भागमभाग।
एक्सपर्ट रिव्यू
फिल्म की सबसे मजबूत और कमजोर कड़ी फिल्म की एक्टिंग ही है। जहां सोनाक्षी सिन्हा ने लीड किरदार में रहकर भी काफी कमजोर एक्टिंग का मुजाहरा किया वहीं पीयूष मिश्रा और जिमी शेरगिल ने कमाल की एक्टिंग की है। मूवी में तमाम ऐसे पल आते हैं जब दर्शक इन दोनों की अदाकारी और डायलॉग्स पर पेट पकड़ कर हंसने को मजबूर हो जाते हैं। तो वहीं सोनाक्षी की एक्टिंग पर सिर पकड़ लेते हैं। उसके अलावा दूसरे किरदारों के पास कुछ खास करने को नहीं था। साथ ही अगर म्यूजिक की बात करें तो गाने दर्शकों की जुबान पर नहीं चढ़ सके।