बॉलीवुड

निर्दयी खलनायक बन डराया फिर कॉमेडी के साथ जीता इस एक्टर ने दिल, बिग बी के साथ दे चुका है सुपरहिट फिल्में

पिता गिरिजारंजन दत्त ने उन्हें पढ़ाई के लिए कोलकाता भेजा।

Mar 29, 2019 / 12:29 pm

Preeti Khushwaha

Utpal Dutt

बॉलीवुड के दमदार एक्टर उत्पल दत्त (Utpal Dutt) की आज जन्मदिन है। उनका जन्म 29 मार्च, 1929 को बारिसल बंगाल (आज का बांग्लादेश) में हुआ था। उत्पल दत्त एक्टर होने के अलावा एक फिल्म निर्देशक, नाटककार, रंगमंच अभिनेता, थियेटर निर्देशक और कॉमेडियन थे। यही नहीं उन्होंने हिंदी फिल्मों के अलावा कई बंगाली फिल्मों में काम किया। उनकी बेहतरीन एक्टिंग के चलते आज भी उन्हें याद किया जाता है। आइए आज इस खास (utpal dutt birthday) मौके पर जानते हैं उनके बारे में कई और खास बातें…

 

उत्पल के पिता गिरिजारंजन दत्त ने उन्हें पढ़ाई के लिए कोलकाता भेजा। उत्पल ने सेंट जेवियर्स कॉलेज, कलकत्ता में अंग्रेजी साहित्य का अध्ययन किया। इसके बाद वह मुख्य रूप से बंगाली थियेटर में सक्रीय थे, लेकिन शेक्सपियर इंटरनेशनल थियेटर कंपनी के साथ कई बार काम किया। वह भारतीय थियेटर एसोसिएशन के संस्थापक सदस्य थे। उत्पल पहली बार फिल्म ‘सात हिन्दुस्तानी’ में मुख्य भूमिका में नजर आए थे। इसके अलावा वह अमिताभ बच्चन के साथ फिल्म ‘द ग्रेट गैंबलर’ और ‘इंकलाब’ जैसी फिल्मों में मुख्य खलनायक के तौर पर नजर आए थे।

 

Utpal Dutt

उत्पल दत्त 1940 में वह अंग्रेजी थियेटर से जुड़े और अभिनय की शुरुआत की। वहीं 1947 में ‘शेक्सपियर’ की स्थापना हुई। इसके अलावा अगर उनकी फिल्मों की बात करें तो वह ‘माइकल मधुसूदन’, ‘गुड्डी’, ‘गोलमाल’, ‘नरम-गरम’, ‘रंग बिरंगी’ और ‘शौकीन’ जैसी कई फिल्में की है। वहीं साल 1960 में, दत्त ने थियेटर और फिल्म अभिनेत्री शोभा सेन से शादी की। दोनों की एक बेटी है जिसका नाम बिश्नुप्रिया दत्त है। बिश्नुप्रिया नई दिल्ली के जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय में कला और सौंदर्यशास्त्र के स्कूल और थियेटर प्रदर्शन अध्ययन के क्षेत्र में एक प्रोफेसर हैं। उत्पल दत्त का निधन 19-08-1993 कोलकाता, पश्चिम बंगाल, में दिल का दौरा पड़ने से हुआ

Hindi News / Entertainment / Bollywood / निर्दयी खलनायक बन डराया फिर कॉमेडी के साथ जीता इस एक्टर ने दिल, बिग बी के साथ दे चुका है सुपरहिट फिल्में

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.