डेब्यू फिल्म के लिए मिला अवॉर्ड:
शमिता ने साल 2000 में शाहरूख खान स्टारर ब्लॉकबस्टर फिल्म ‘मोहब्बतें’ से फिल्मों में डेब्यू किया था। इस फिल्म में शमिता के अलावा किम शर्मा, प्रीति झिंगयानी भी लीड रोल में थीं। वहीं इसी फिल्म के लिए उन्हें किम और प्रीति क साथ स्टार डेब्यू ऑफ द ईयर का आइफा अवॉर्ड भी मिला था। इसके बाद शमिता ने ‘मेरे यार की शादी है’ के आइटम नंबर ‘शरारा शरारा’ और ‘साथिया’ के गाने ‘चोरी पे चोरी’ में अपना जलवा बिखेरा। वहीं शमिता ने ‘फरेब’, ‘जहर’, और ‘बेवफा’ जैसी फिल्मों में भी काम किया है। शमिता ने ‘फरेब’ में अपनी बहन शिल्पा के साथ स्क्रीन शेयर किया था।
प्रियंका के Ex Boyfriend के साथ रहा अफेयर:
फिल्मों के अलावा शमिता टीवी रिएलिटी शो ‘बिग बॉस’ के तीसरे सीजन में भी नजर आई थी। 2011 में शमिता ने एक्टिंग से दूरी बना ली थी। इसके बाद उन्होंने इंटीरियर डिजाइनिंग को कॅरियर के रूप में चुना। बता दें कि शमिता का नाम बॉलीवुड एक्टर हरमन बावेजा के साथ में भी काफी सुर्खियों में रहा है। वहीं हरमन और प्रियंका चोपड़ा का अफेयर भी पूरे बी-टाउन में चर्चा में रहा था।