बॉलीवुड

Birthday Special: प्रियंका चोपड़ा के इस Ex Boyfriend से रहा शिल्पा शेट्टी की बहन का अफेयर, एक्टिंग में रहीं फ्लॉप

शमिता ने साल 2000 में शाहरूख खान स्टारर ब्लॉकबस्टर फिल्म ‘मोहब्बतें’ से फिल्मों में डेब्यू किया था।

Feb 02, 2019 / 11:46 am

Preeti Khushwaha

Shamita Shetty

बॉलीवुड एक्ट्रेस और शिल्पा शेट्टी की छोटी बहन शमिता शेट्टी आज 40 साल की हो गई हैं। शमिता का जन्म 2 फरवरी, 1979 को मंगलोर में हुआ था। शमिता भले ही फिल्मों से दूर हैं लेकिन वह अक्सर ही लाइम लाइट में बनी रहती हैं। बता दें कि एक्ट्रेस के साथ वह मॉडल और इंटीरियर डिजाइनर भी रह चुकी हैं। फिल्मों में तो शमिता का जादू ज्यादा चल नहीं सका लेकिन उनका नाम बॉलीवुड के इस एक्टर के साथ काफी चर्चा में रहा।


डेब्यू फिल्म के लिए मिला अवॉर्ड:
शमिता ने साल 2000 में शाहरूख खान स्टारर ब्लॉकबस्टर फिल्म ‘मोहब्बतें’ से फिल्मों में डेब्यू किया था। इस फिल्म में शमिता के अलावा किम शर्मा, प्रीति झिंगयानी भी लीड रोल में थीं। वहीं इसी फिल्म के लिए उन्हें किम और प्रीति क साथ स्टार डेब्यू ऑफ द ईयर का आइफा अवॉर्ड भी मिला था। इसके बाद शमिता ने ‘मेरे यार की शादी है’ के आइटम नंबर ‘शरारा शरारा’ और ‘साथिया’ के गाने ‘चोरी पे चोरी’ में अपना जलवा बिखेरा। वहीं शमिता ने ‘फरेब’, ‘जहर’, और ‘बेवफा’ जैसी फिल्मों में भी काम किया है। शमिता ने ‘फरेब’ में अपनी बहन शिल्पा के साथ स्क्रीन शेयर किया था।

 

Shamita Shetty harman baweja

प्रियंका के Ex Boyfriend के साथ रहा अफेयर:
फिल्मों के अलावा शमिता टीवी रिएलिटी शो ‘बिग बॉस’ के तीसरे सीजन में भी नजर आई थी। 2011 में शमिता ने एक्टिंग से दूरी बना ली थी। इसके बाद उन्होंने इंटीरियर डिजाइनिंग को कॅरियर के रूप में चुना। बता दें कि शमिता का नाम बॉलीवुड एक्टर हरमन बावेजा के साथ में भी काफी सुर्खियों में रहा है। वहीं हरमन और प्रियंका चोपड़ा का अफेयर भी पूरे बी-टाउन में चर्चा में रहा था।

Hindi News / Entertainment / Bollywood / Birthday Special: प्रियंका चोपड़ा के इस Ex Boyfriend से रहा शिल्पा शेट्टी की बहन का अफेयर, एक्टिंग में रहीं फ्लॉप

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.