बॉलीवुड

Birthday Special: 29 सालों में इतना बदल गया ये सुपरस्टार, फिल्मों से दूर ऐसे जी रहा गुमनामी भरी जिंदगी

किस्मत के आगे किसी का जोर नहीं चलता। ये स्टार कभी सुपरस्टार था लेकिन आज वह गुमनामी भरी जिंदगी जी रहा है।

Feb 09, 2019 / 09:55 am

Riya Jain

Happy birthday Rahul Roy know how Ashiqui Actor Transformed Shockingly

अपने रोमांटिक अंदाज से कई लड़कियों को दीवाना बना चुके ‘Ashiqui’ फिल्म के हीरो Rahul Roy आज अपना 51वां Birthday मना रहे हैं। एक फिल्म ने रातों-रात उनकी जिंदगी बदल दी थी। राहुल को फिल्म ‘आशिकी’ ने सुपरस्टार बना दिया था। लेकिन किस्मत के आगे किसी का जोर नहीं चलता। इस फिल्म से वह स्टार तो बन गए लेकिन ज्यादा दिन उनकी यह शोहरत उनके साथ नहीं टिक पाई।

 

राहुल रॅाय ने सन 1990 में आई फिल्म ‘आशिकी’ से बॉलीवुड में डेब्यू किया था। इस फिल्म के सुपरहिट गानों को देखते हुए उन्हें बॉलीवुड का म्यूजिकल ब्वॉय भी कहा जाने लगा था। लेकिन इस फिल्म के बाद उनकी एक भी फिल्म लोगों को पसंद नहीं आई।

happy-birthday-rahul-roy-lifestyle

राहुल ने ‘जनम’, ‘गजब’, ‘तमाशा’, ‘दिलवाले’, ‘कभी ना हारे’ जैसी कई फिल्में की लेकिन सभी फ्लॅाप साबित हुई। कुछ समय बाद उन्हें फिल्में मिलना बंद हो गया। देखते ही देखते राहुल इस चकाचौंध से दूर हो गए।

 

happy-birthday-rahul-roy-movies

साल 2006 में राहुल रिएलिटी शो ‘बिग बॉस’ का भी हिस्सा बने। लेकिन यह शो उनके लिए कुछ खास नहीं रहा। एक्टर ने कई भोजपुरी फिल्मों में भी काम किया। आज राहुल फिल्मी दुनिया से दूर हैं।अब आप राहुल को देखेंगे तो शायद पहचान नहीं पाएंगे। उनका लुक पूरी तरह बदल चुका है। खैर, वह अपनी इस अलग दुनिया में खुश हैं।

Hindi News / Entertainment / Bollywood / Birthday Special: 29 सालों में इतना बदल गया ये सुपरस्टार, फिल्मों से दूर ऐसे जी रहा गुमनामी भरी जिंदगी

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.